हाईवे पर फ्रॉग है, 30 सेकेंड में खोजकर दिखाएं, तब मानेंगे आपको जीनियस

तस्वीर में हाईवे पर कई गाड़ियां हैं. सड़क लंबी और घुमावदार है. पेड़-पौधे भी काफी हैं. सड़क के किनारे आपको घास और पक्षियां भी दिखाई देंगी. इसी घास में पेड़ के नीचे एक मेंढक बैठा है. अगले 30 सेकेंड में आपको यह तलाशकर बताना है कि इस तस्वीर में वह मेंढक किस स्थान पर बैठा है.

By KumarVishwat Sen | October 21, 2023 8:39 AM

नई दिल्ली : आम तौर पर लोग खुद को दूसरे से अधिक बुद्धिमान यानी जीनियस समझते हैं. लेकिन, कुछ चीजें हैं बुद्धिमानी का टेस्ट हो जाता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों कई ऐसी-ऐसी तस्वीरें पोस्ट की जा रही हैं, जिससे बुद्धिमानी का टेस्ट हो जाता है. इन तस्वीरों में कुछ छोटी चीजें अथवा जीव-जंतु रहते हैं, जो आसानी से दिखाई नहीं देते. यह तस्वीरें काफी मनोरम होती हैं, लेकिन आंखों को धोखा भी दे देती हैं. साथ ही, मजेदार चुनौतियां भी पेश करती हैं. एक तरह से आप इसे पहेली भी कह सकते हैं, जो न केवल आपके बुद्धि की क्षमता को बढ़ाती हैं, बल्कि छोटी से छोटी चीजों को खोजने में भी आपको माहिर बनाती हैं. इसके साथ ही, ये तस्वीरें आपके कन्सन्ट्रेशन को बढ़ाने और तनाव को कम करने में भी मदद करती हैं. हमें एक ऐसी ही हाईवे की तस्वीर सोशल मीडिया पर दिखाई दे गई.

हाईवे पर फ्रॉग है, 30 सेकेंड में खोजकर दिखाएं, तब मानेंगे आपको जीनियस 5

इस तस्वीर में हाईवे पर कई गाड़ियां हैं. सड़क लंबी और घुमावदार है. पेड़-पौधे भी काफी हैं. सड़क के किनारे आपको घास और पक्षियां भी दिखाई देंगी. इसी घास में पेड़ के नीचे एक मेंढक बैठा है. अगले 30 सेकेंड में आपको यह तलाशकर बताना है कि इस तस्वीर में वह मेंढक किस स्थान पर बैठा है.

हाईवे पर फ्रॉग है, 30 सेकेंड में खोजकर दिखाएं, तब मानेंगे आपको जीनियस 6

अगर आप इसके लिए तैयार हैं, तो आपका समय ​​शुरू होता है अब. अगर आप 30 सेकेंड में तस्वीर के मेंढक को खोज लेते हैं, तो इस खबर के नीचे कमेंट लिखना न भूलें. आप कमेंट लिखते हैं, तो आपको जीनियस माना जाएगा.

हाईवे पर फ्रॉग है, 30 सेकेंड में खोजकर दिखाएं, तब मानेंगे आपको जीनियस 7

सही मायने में हम आपको बताएं कि तस्वीर के जरिए यह टेस्ट आपकी आंखों की रोशनी और देखने की क्षमता को भी बताता है. जिन लोगों ने इस तस्वीर में बैठे मेंढक का पता लगाने वालों को बहुत-बहुत बधाई. आपके पास बाज की तरह पैनी नजर है. लेकिन, जो लोग मेंढक को तलाशने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, वे चिंता न करें. उनके लिए भी हमारे पास कुछ ट्रिक्स और टिप्स हैं.

Also Read: PHOTO: बंपर माइलेज देने वाली ये हैं हाईब्रिड कारें, मारुति की ग्रांड विटारा और टोयोटा की इनोवा हाईक्रॉस टॉप पर
हाईवे पर फ्रॉग है, 30 सेकेंड में खोजकर दिखाएं, तब मानेंगे आपको जीनियस 8

तो, क्या अब आपको मेंढक कहीं दिखाई दिया? नहीं मिला, तो हम आपको बता देते हैं. इस तस्वीर के बाएं कोने में एक छोटा मेंढक बैठा है. बस, आपको गौर करके देखने की जरूरत है. अब अगर आपको मेंढक मिल गया, तो हम आपको एक और काम की चीज बता देते हैं. वह यह कि यह एक साइकोलॉजिकल सलेक्टिव अटेंशन है. सलेक्टिव अटेंशन में में अन्य जानकारी को फिल्टर करते समय एक जटिल दृश्य के भीतर एक विशेष पदार्थ पर ध्यान केंद्रित करना शामिल है. इस चुनौती में दर्शकों को तस्वीर के भीतर मेंढक की पहचान करने पर ध्यान केंद्रित करना होगा.

Also Read: हाईवे से कितनी दूरी पर मकान बनाने से आपकी फैमिली रहेगी सेफ, जानें रोड निर्माण के जरूरी नियम

Next Article

Exit mobile version