iPhone के टक्कर का स्मार्टफोन ला रही Carl Pei की कंपनी, नाम होगा Nothing Phone 1

Nothing Phone 1: OnePlus के को-फाउंडर Carl Pei की कंपनी Nothing ने स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री का ऐलान कर दिया है. कार्ल पेई ने The Truth इवेंट में कहा कि Nothing के स्मार्टफोन्स iPhone से बेहतर होंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2022 11:20 AM

Nothing Phone 1: वनप्लस (OnePlus) के को-फाउंडर कार्ल पेई (Carl Pei) की कंपनी नथिंग (Nothing) ने स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री का आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है. नथिंग के सीईओ कार्ल पेई ने द ट्रुथ (The Truth) इवेंट में कहा कि Nothing के स्मार्टफोन्स iPhone को न सिर्फ टक्कर देनेवाले होंगे, बल्कि उससे बेहतर होंगे.

The Truth इवेंट में नथिंग के सीईओ कार्ल पेई ने इशारों-इशारों में नये जेनेरेशन आईफोन पर तंज कसते हुए कहा कि अब एक तरह के और एक ही जैसे दिखने वाले स्मार्टफोन आ रहे हैं. ऐसे में नथिंग ने तय किया है कि आईफोन से ज्यादा इनोवेटिव स्मार्टफोन लेकर आयेंगे.

Nothing ने इस इवेंट में Nothing OS का भी ऐलान किया है. यह Android बेस्ड होगा और इसमें किसी तरह के प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स नहीं दिये जाएंगे. Nothing OS का डिजाइन सिंपल होगा, लेकिन इसमें दूसरे डिवाइस के साथ कनेक्टिविटी आसान और सीमलेस होगी. कंपनी ने कहा है कि Nothing अपने इकोसिस्टम पर काम कर रही है.

Also Read: 5G Smartphone खरीदने से पहले पढ़ लें यह जरूरी खबर, कहीं पैसा बर्बाद न हो जाए आपका

Nothing Phone 1 कंपनी का दूसरा प्रॉडक्ट होगा. इससे पहले कंपनी ने Nothing Ear 1 TWS ईयरबड्स लॉन्च किये हैं. Flipkart ने भी Nothing Phone 1 के लिए लैंडिंग पेज तैयार किया है. इससे यह साफ है कि भारत में यह फोन फ्लिपकार्ट पर ही बिकेगा.

Nothing OS की बात करें, तो यह Android पर तैयार किया गया कस्टम मोबाइल ओएस है. कंपनी ने दावा किया है कि यह कस्टम ओएस काफी स्मूद होगा और दूसरे डिवाइस के साथ इसकी कनेक्टिविटी बेहद फास्ट होगी. कंपनी ने कहा है कि इनमें तीन साल तक अपडेट्स दिये जाते रहेंगे, जबकि चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे.

Also Read: Oppo K10 की भारत में लॉन्च, दिल जीत लेगा इसका डिजाइन

Next Article

Exit mobile version