New Motor Vehicle Fines 2025: लहरिया कट मारकर जहां चलाए गाड़ी, लग जाएगा हजारों का जुर्माना, जान लें ट्रैफिक का जरूरी नियम
New Motor Vehicle Fines 2025: नए ट्रैफिक नियमों के तहत बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवरस्पीडिंग, सिग्नल जम्पिंग और नशे में वाहन चलाने पर भारी जुर्माना और सख्त सजा का प्रावधान किया गया है
New Motor Vehicle Fines 2025: साथियों, अगर आप भी ‘धूम’ फिल्म के आमिर खान की तरह गाड़ी चलाते हैं और लहरिया कट मारते हुए ड्राइविंग करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. अगर आप बाल खराब होने के डर से हेलमेट नहीं पहनते हैं, तो अब आपको एक-दो नहीं, बल्कि 10 गुना ज्यादा जुर्माना देना पड़ेगा. क्योंकि 1 मार्च 2025 से ‘New Motor Vehicle Fines 2025’ लागू हो गया है. इसके साथ ही जेल का नियम भी जोड़ा गया है. इसलिए सड़क पर निकलने से पहले नए नियम जान लें.
हेलमेट:अगर बिना हेलमेट पहने दुपहिया वाहन चलाते हुए पकड़े गए, तो सीधे 1000 रुपये का जुर्माना लगेगा. इसके साथ-साथ 3 महीने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस भी निरस्त हो जाएगा. ट्रिपल राइडिंग पर भी 1000 रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा. पहले इस पर सिर्फ 100 रुपये का जुर्माना था.
सीट बेल्ट: अगर चार पहिया वाहन चलाते समय आपने सीट बेल्ट नहीं लगाई और पकड़े गए, तो 1000 रुपये का जुर्माना देना होगा. पहले इस पर सिर्फ 100 रुपये का जुर्माना था. अगर आप जल्दबाजी में सिग्नल जम्प कर देते हैं, तो 5000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा.
मोबाइल पर बात करते हुए :अगर आप भी गर्दन टेढ़ी कर बाइक या कार चलाते हुए मोबाइल पर बात करते पकड़े गए, तो अब आपको 500 रुपये नहीं बल्कि 5000 रुपये का जुर्माना देना होगा.
गाड़ी तेज चलाने पर :अगर आप भी फिल्म ‘कबीर सिंह’ के शाहिद कपूर की तरह और स्पीड लिमिट से ज्यादा तेज भागते हैं, तो आपको 5000 रुपये का जुर्माना भरना होगा.
आज तेरा भाई गाड़ी चलाएगा वाला सीन (शराब पीकर गाड़ी चलाना) :अगर आपने नशे में गाड़ी चलाई और पकड़े गए, तो आपको 10,000 रुपये का जुर्माना और 6 महीने की जेल हो सकती है. अगर यह गलती दोबारा हुई, तो 15,000 रुपये का जुर्माना और 2 साल की जेल की सजा का प्रावधान है.
अंडर ऐज (नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना) अगर आपके बच्चे 18 वर्ष से कम उम्र में वाहन चलाते हुए पकड़े गए, तो इसमें पूरा परिवार जिम्मेदार माना जाएगा. इसमें 25,000 रुपये का जुर्माना, 3 साल की जेल, एक साल के लिए वाहन का रजिस्ट्रेशन रद्द होने के साथ-साथ ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 25 वर्ष की आयु तक इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि 18 वर्ष में लाइसेंस नहीं मिलेगा.
Also Read: 19 मार्च की आधी रात के बाद बदल जाएगी आपकी जिंदगी, फेडरल रिजर्व पर टिकी है दुनिया भर की नजर