Netflix सब्सक्राइबर्स के लिए खुशखबरी, कंपनी ने पेश किये 3 नये फ्री गेम्स

Netflix ने अपनी गेमिंग लिस्ट में Knittens, Wonderputt Forever और Dominoes Cafe गेम्स को शामिल किया है. इन तीनों गेम्स के जुड़ने से अब इस प्लैटफॉर्म पर कुल गेम की संख्या 10 हो गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2021 6:22 PM

Netflix ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अपने प्लैटफॉर्म पर तीन नये फ्री गेम्स को लॉन्च किया है. OTT सर्विसेज मुहैया करानेवाली कंपनी ने अपनी गेमिंग लिस्ट में Knittens, Wonderputt Forever और Dominoes Cafe गेम्स को शामिल किया है. इन तीनों गेम्स के जुड़ने से अब इस प्लैटफॉर्म पर कुल गेम की संख्या 10 हो गई है.

बता दें कि इससे पहले कंपनी Stranger Things: 1984, Stranger Things 3: The Game, Shooting Hoops, Card Blast, Teeter Up, Asphalt Xtreme और Bowling Ballers जैसी गेम्स लॉन्च कर चुकी है, जिसे व्यूवर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

Also Read: Netflix की गेमिंग सर्विस एंड्रॉयड के बाद अब iOS पर भी, जानें डीटेल्स

नये गेम्स को भी नेटफ्लिक्स सब्सक्राइबर्स बिना किसी अतिरिक्त लागत के डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा भी कहा जा रहा है कि नेटफ्लिक्स जल्द ही आईओएस पर इन नये गेम्स को रिलीज कर सकती है. Netflix द्वारा इन गेम्स को शामिल करने की जानकारी Android Police द्वारा दी गई है.

Netflix ने सबसे पहले अपने प्लैटफॉर्म पर पिछले महीने एंड्रॉयड के लिए और एक हफ्ते बाद आईओएस के लिए गेम्स पेश किये. नेटफ्लिक्स अपने प्लैटफॉर्म पर मोबाइल गेम्स को खेलने के लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं ले रही है. सब्सक्राइबर्स के लिए ये गेम बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध हैं. ऐसे में अगर आप एक नेटफ्लिक्स सब्सक्राइबर हैं तो आप इनका आनंद ले सकते हैं.

Also Read: Netflix पर वेब सीरीज के साथ अब मिलेगा फ्री गेमिंग का भी मजा

Next Article

Exit mobile version