Renault Kwid पर पाएं 49000 रुपये तक की बंपर छूट, कीमत 2.99 लाख रुपये से शुरू

Renault KWID Price : फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ रिनॉल्ट अपनी बेस्ट सेलिंग कार क्विड पर जबरदस्त ऑफर्स दे रही है. एंट्री लेवल सेगमेंट में इस कार का दबदबा है. आइए इस कार की खूबियों, कीमत और मिल रहे सभी ऑफर्स पर डालें एक नजर-

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2020 4:32 PM

Renault KWID Price : फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ रिनॉल्ट अपनी बेस्ट सेलिंग कार क्विड पर जबरदस्त ऑफर्स दे रही है. एंट्री लेवल सेगमेंट में इस कार का दबदबा है. आइए इस कार की खूबियों, कीमत और मिल रहे सभी ऑफर्स पर डालें एक नजर-

Renault Kwid पर इस फेस्टिव सीजन में कंपनी 49 हजार रुपये तक के फायदे दे रही है. इसमें 15 हजार रुपये तक कैश डिस्काउंट, 15 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 10 हजार रुपये तक लॉयल्टी बोनस और 9 हजार रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं. बता दें कि यह ऑफर 31 अक्तूबर 2020 तक के लिए है.

मारुति एस-प्रेसो (Maruti S-Presso), ऑल्टो (Maruti Alto) और दैटसन रेडी-गो (Datsun Redi-Go) जैसी कारों की टक्कर में आने वाली Renault Kwid की शुरुआती कीमत 2.99 लाख रुपये है. वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 5.12 लाख रुपये तक जाती है.

Also Read: Best Cars Under 5 Lakhs : 5 लाख से सस्ती 5 बेस्ट कार, जानें कीमत और फीचर्स की डीटेल

Renault Kwid के इंजन और पावर के बारे में बात करें, तो इसमें दो इंजन ऑप्शंस मिलते हैं जिनमें पहला 0.8 लीटर का 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन है, जो 54hp की मैक्सिमम पावर और 72 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं, दूसरा इंजन 1.0 लीटर का 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन है जो 68hp की मैक्सिमम पावर और 91 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों इंजन मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस हैं.

Renault Kwid में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम के साथ ड्राइवर एयर बैग जैसे स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर ऑफर किये जाते हैं. वहीं, क्विड कार के टॉप वेरिएंट की बात करें तो आपको इसमें रियर पार्किंग कैमरा, 8 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एंड्रॉएड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करता है.

Renault Kwid की कीमत और ऑफर्स के बारे में हमने आपको जो जानकारी दी है, उसमें थोड़ा-बहुत अंतर संभव है. वजह यह है कि कार की कीमत और ऑफर्स शहर, डीलरशिप, कार के वेरिएंट और कलर के आधार पर घट-बढ़ भी सकते हैं. आपके शहर में रिनॉल्ट क्विड की कीमत और ऑफर्स की जानकारी के लिए Renault के नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर लेना सही होगा.

Also Read: Best Mileage Cars Under 5 Lakh: 5 लाख से सस्ती कारें, जो देती हैं सबसे ज्यादा माइलेज

Next Article

Exit mobile version