14 सीटों वाली Force Traveller की किफायती कार, फैमिली हो या बिजनेस हर ट्रिप को बनाएगी यादगार
Force Traveller 3350 Super: अगर आप अपनी फैमिली, फ्रेंड्स या फिर बिजनेस ट्रिप के लिए एक नयी बड़ी गाड़ी लेने की सोच रहे हैं, तो फिर Force Traveller एक बढ़िया ऑप्शन है. इसमें आपको 14 सीटें मिलेगी. साथ ही लगेज के लिए अच्छा-खासा स्पेस भी. जानिए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन.
Force Traveller 3350 Super: दिसंबर के महीने में कई लोग अपनी फैमिली या फ्रेंड्स के साथ बाहर पिकनिक या फिर लॉन्ग ट्रिप पर जाते हैं. हालांकि, कई लोग ऐसे भी हैं जिनका फैमिली के साथ बाहर जाने के सपना, सपना ही रह जाता है. क्योंकि, बड़ी फैमिली के साथ बाहर जाने के लिए उनके पास कोई परफेक्ट गाड़ी नहीं होती, जिसमें वे अपनी पूरी फैमिली के साथ ट्रिप इंजॉय करते हुए जाए. बस गाड़ी न होने के कारण सारी प्लानिंग धरी की धरी रह जाती है. ऐसे में अगर आपकी फैमिली में भी 14 लोग हैं और आप 14 सीटर वाली गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिर फोर्स ट्रैवलर 3350 सुपर (Force Traveller 3350 Super) आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है. यह 14 सीटर का एक मिनी वैन है, जिसमें 14 लोगों के साथ उनका सामान भी आराम से फिट हो जाएगा. आइए जानते हैं इस गाड़ी के बारे में डिटेल्स में.
Force Traveller 3350 Super: सिटिंग कैपेसिटी
14 सीटों वाली Force Traveller 3350 Super एक मिनी वैन है, लेकिन इसे फैमिली कार भी कहा जा सकता है. क्योंकि, इसमें आराम से एक साथ 14 लोग ट्रेवल कर सकते हैं. साथ ही इस गाड़ी में सामान रखने के लिए भी अच्छी-खासी जगह दी गई है, जिससे पिकनिक का सामान हो या फिर लंबी ट्रिप का आप उसे आराम से रख सकते हैं.
Force Traveller 3350 Super: डिजाइन
Force Traveller 3350 Super का डिजाइन काफी आकर्षक है. गाड़ी के बाहरी डिजाइन में एरोडायमेनिक स्टेबलिटी को प्राथमिकता दी गई है. वहीं, इंटीरियर डिजाइन को यात्रियों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. इसमें अच्छी लेग स्पेस, हेडरूम और बैठने की सुविधा मिलती है, जिससे सफर आराम से हो जाता है.
Force Traveller 3350 Super: इंजन
Force Traveller 3350 Super में 2596 CC के साथ 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो अच्छी पावर और सही माइलेज देता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियर और सिंक्रोमेश क्लच है, जो ड्राइविंग को बिल्कुल स्मूथ बना देता है. 115 की पावर और 350 के टॉर्क की वजह से यह मिनीबस भारी सामान या ज्यादा यात्रियों को भी आराम से ले जा सकती है. इसका FM2.6CR ED कॉमन रेल इंजन पावर और माइलेज दोनों को बैलेंस करता है.
Force Traveller 3350 Super: सस्पेंशन
फोर्स ट्रैवलर 3350 सुपर का सस्पेंशन यात्रियों को आरामदायक सफर देने के लिए बनाया गया है. यह ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर भी झटकों को कम करता है, जिससे गाड़ी स्टेबल और कंट्रोल में रहती है. इसका ब्रेकिंग सिस्टम भी भरोसेमंद है और जरूरत पड़ने पर तुरंत और सुरक्षित ब्रेक लगाने में मदद करता है.
Force Traveller 3350 Super: फैमिली + कमर्शियल इस्तेमाल
यह मिनीबस ज्यादा यात्रियों को ले जाने के लिए बनाई गई है. इसकी मजबूत बॉडी और दमदार इंजन इसे फैमिली ट्रिप्स से लेकर कमर्शियल रूट्स तक, हर तरह के काम के लिए परफेक्ट बनाते हैं. यानी एक ही गाड़ी से परिवार के साथ लंबी ट्रिप भी कर सकते हैं और बिजनेस के लिए भी इसका आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं.
Force Traveller 3350 Super: कीमत
Force Traveller 3350 Super की कीमत कि बात करें तो इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 16 लाख रुपये है. हालांकि, कीमत अलग-अलग शहर, वेरिएंट्स और कलर पर निर्भर करती है.
यह भी पढ़ें: 17 सीटों वाली बजट कार, पिकनिक हो या रोड ट्रिप अब पूरी फैमिली के साथ सफर होगा आसान
