बिना पासवर्ड का इस्तेमाल किये साइन-इन की सुविधा देगा Microsoft

Microsoft, Without password, Sign in : Microsoft ने बिना पासवर्ड का इस्तेमाल किये साइन-इन की सुविधा देने की घोषणा की है. माइक्रोसॉफ्ट के उपयोगकर्ता अब अपने आउटलुक अकाउंट और वनड्राइव में अब बिना पासवर्ड का इस्तेमाल किये साइन-इन कर सकेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2021 10:26 PM

Microsoft ने बिना पासवर्ड का इस्तेमाल किये साइन-इन की सुविधा देने की घोषणा की है. माइक्रोसॉफ्ट के उपयोगकर्ता अब अपने आउटलुक अकाउंट और वनड्राइव में अब बिना पासवर्ड का इस्तेमाल किये साइन-इन कर सकेंगे.

मालूम हो कि पासवर्ड के बिना साइन-इन की सुविधा पहले केवल कमर्शियल उपयोगकर्ताओं के लिए ही उपलब्ध था. अब कंपनी की योजना एंटरप्राइज अकाउंट से पासवर्ड को स्थायी रूप से हटाने की है. यानी, अब यह सुविधा सभी Microsoft उपयोगकर्ताओं के लिए शुरू की जायेगी.

टेकक्रंच के मुताबिक, Microsoft की योजना पासवर्ड आधारित साइन-इन की सुविधा समाप्त करना है. हालांकि, उपयोगकर्ताओं को अब पासवर्ड के स्थान पर माइक्रोसॉफ्ट ऑथेंटिकेटर एप विंडोज हैलो का इस्तेमाल करना होगा.

Microsoft के मुताबिक, ”पासवर्ड रहित का मतलब पासवर्ड हटाना और साइन-इन के लिए पासवर्डलेस तकनीक का इस्तेमाल करना होगा.” कंपनी पासवर्डलेस साइन-इन के लिए Windows Hello, Microsoft Authenticator app, SMS या Email कोड और फिजिकल सिक्योरिटी Keys प्रदान करेगी.

कंपनी का मानना है कि पासवर्ड का अनुमान लगाया जाना, चोरी किया जाना या फिशिंग करना आसान हो सकता है. लेकिन, फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन केवल आप ही प्रदान कर सकते हैं या सही समय पर मोबाइल पर सही रिस्पॉन्स कर सकते हैं.

Microsoft ने FAQ पेज पर कहा है कि अपने अकाउंट से जब आप अपना पासवर्ड हटा लेते हैं, तो Microsoft प्रमाणक ऐप, Windows Hello, फिजिकल सिक्योरिटी Keys या SMS कोड जैसे पासवर्ड रहित मेथड का इस्तेमाल कर साइन इन कर सकते हैं. इसके लिए पासवर्ड हटाने से पहले माइक्रोसॉफ्ट ऑथेंटिकेटर ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा.

इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन पर वेबसाइट https://aka.ms/Authapp पर माइक्रोसॉफ्ट ऑथेंटिकेटर ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं. इसके अलावा ऐप स्टोर या प्ले स्टोर पर से भी डाउनलोड कर इंस्टॉल कर सकते हैं.

अकाउंट खोलने के बाद इंसट्रक्शन और सिंग्नल का पालन कर Microsoft अकाउंट के एडिशनल सिक्योरिटी ऑप्शन में साइन-इन के लिए क्रेडेंशियल दर्ज कर Turn On सिलेक्ट करें और अकाउंट वेरिफाई करने के संकेतों का पालन करें. इसके बाद Microsoft ऑथेंटिकेटर ऐप को भेजे गये रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करें.

Next Article

Exit mobile version