Meta Layoff: फिर बड़े पैमाने पर छंटनी की तैयारी में मेटा, कर्मचारियों पर दोबारा गिरेगा मुसीबतों का पहाड़

कुछ ही समय पहले मेटा ने अपने करीबन 11,000 कर्मचारियों की छंटनी कर दी थी लेकिन, छंटनियों का सिलसिला अभी भी रुका नहीं है. कंपनी एक बार फिर से बड़े पैमाने पर छंटनी की तैयारी में लग गयी है. इस छंटनी को लेकर कंपनी का बयान भी सामने आ चुका है.

By Vyshnav Chandran | February 24, 2023 6:29 PM

Meta layoff: दुनियाभर की लगभग हर बड़ी कंपनी इस समय छंटनियां करने में लगी हुई है. लाखों की तादाद में कर्मचारियों को कंपनियां बाहर का रास्ता दिखा रही हैं. जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि, कुछ ही दिनों पहले मेटा ने अपने करीबन 11,000 कर्मचारियों की छंटनी कर दी थी लेकिन, इसके बाद भी छंटनियों का सिलसिला अभी रुका नहीं है. ताजा रिपोर्ट्स की अगर माने तो मेटा एक बार फिरसे कर्मचारियों की संख्या में कटौती करने वाला है. चलिए जानते हैं आखिर ऐसा क्या हुआ कि अब कंपनी दोबारा छंटनी करने की तैयारी में लग गयी है.

हजारों कर्मचारियों की होगी छंटनी

फेसबुक, व्हाट्सऐप और मेटा की पैरेंट कंपनी मेटा आने वाले कुछ ही दिनों में बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी करने की तैयारी में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक एक पुनर्गठन और डाउनसाइजिंग के प्रयास में जुटी हुई है और इसी की अंतर्गत कंपनी अपने यहां नौकरी में नए दौर से कटौती की योजना बना रही है. अगर यह छंटनी होती है तो इसका असर हजारों कर्मचारी पर पड़ेगा.

Also Read: Facebook-Insta यूजर्स को झटका, Meta लाया ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्लान, देने होंगे इतने रुपये
खराब रेटिंग के चलते छंटनी

अगर आप नहीं जानते तो बता दें हाल ही में मेटा ने एक रिपोर्ट जारी की थी जिसमें कंपनी ने अपने हजारों कर्मचारियों को प्रदर्शन के आधार पर खराब रेटिंग भी दी थी. रिपोर्ट्स की माने तो इसमें करीबन 7,000 कर्मचारियों को औसत से कम रेटिंग मिली है. केवल यहीं नहीं कंपनी ने बोनस दिए जाने वाले रिव्यु को भी ऑप्शन के बाहर कर दिया है. इन्हीं सभी चीजों को को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर छंटनी कर सकती है.

पहले भी हुई है छंटनी

आप सभी जानते ही होंगी कंपनी की तरफ से यह दूसरी बार छंटनी की तैयारी की जा रही है. इससे पहले कंपनी ने पिछले साल ही करीबन 11,000 कर्मचारियों को छंटनी कर दी थी. छंटनी करने के पीछे कंपनी ने बढ़ती लागत और कमजोर विज्ञापन बाजार को कारण बताया है.

Next Article

Exit mobile version