Mercedes-Benz ने भारत में बनाया सेल का नया रिकॉर्ड, बेच डाली हजारों गाड़ियां

Mercedes ने भारत में सेल का नया रिकॉर्ड बनाया है. कंपनी ने इस साल की दूसरी तिमाही में 3,551 यूनिट्स डिलीवर की. साल के दूसरे क्वार्टर में यह कंपनी का अब तक का बेस्ट रिकॉर्ड है.

By Agency | July 13, 2022 3:16 PM

Mercedes-Benz Sales Report: लग्जरी कार विनिर्माता मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने चालू कैलेंडर साल की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) में 3,551 वाहनों की बिक्री की. यह किसी भी दूसरी तिमाही में कंपनी की बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है. कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 1,664 वाहनों की बिक्री की थी. इस तरह आलोच्य तिमाही में कंपनी की बिक्री दोगुना से भी अधिक हो गई.

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने बयान में कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में सबसे ऊंची बिक्री का आंकड़ा नये उत्पादों की पेशकश, मौजूदा उत्पादों और सेवाओं के लिए सतत मांग की वजह से हासिल हुआ है. इसके साथ ही कंपनी ने साल 2022 के पहले छह महीनों में कुल 7,573 वाहनों की बिक्री की है. मर्सिडीज ने जनवरी-जून 2021 के दौरान भारत में 4,857 वाहन बेचे थे. इस तरह छमाही बिक्री एक साल पहले की तुलना में 56 प्रतिशत बढ़ गई है.

मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्टिन श्वेंक ने कहा, बिक्री का यह रिकॉर्ड इस दृष्टि से भी महत्वपूर्ण हो जाता है कि अभी आपूर्ति पक्ष की चुनौतियां कायम हैं. इसके अलावा स्थानीय बाजार की काफी चुनौतियों से भी कंपनी को जूझना पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version