Maruti Suzuki का जनवरी-मार्च में मुनाफा 51% बढ़कर 1875 करोड़ रुपये हुआ

maruti car news: मारुति सुजुकी का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में 51.14 प्रतिशत उछलकर 1875.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

By Agency | May 1, 2022 5:29 PM

Maruti Suzuki Net Profit: देश की सबसे बड़ी वाहन विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में 51.14 प्रतिशत उछलकर 1875.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने शेयर बाजार को बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 1,241.1 करोड़ रुपये था. इसके अलावा, बीते वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 26,749.2 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में 24,034.5 करोड़ रुपये थी.

Also Read: Maruti Alto चलाने के लिए भी पहनना होगा हेलमेट? जानें केरल ट्रैफिक पुलिस का कारनामा

मारुति ने आलोच्य तिमाही के दौरान 4,88,830 वाहन बेचे, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 0.7 प्रतिशत कम है. कंपनी के अनुसार, पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 11.6 प्रतिशत घटकर 3,879.5 करोड़ रुपये रह गया. एक साल पहले इसी अवधि में यह 4,389.1 करोड़ रुपये था.

वहीं, बीते वित्त वर्ष में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 88,329.8 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में 70,372 करोड़ रुपये थी. मारुति सुजुकी ने कहा, बीते वित्त वर्ष के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी के कारण लगभग 2,70,000 वाहनों का उत्पादन प्रभावित हुआ. इसमें ज्यादातर घरेलू मॉडल थे. इसकी वजह से वित्त वर्ष के अंत में लगभग 268,000 वाहनों की ग्राहक बुकिंग लंबित थी.

Next Article

Exit mobile version