Maruti Suzuki India के चेयरमैन आरसी भार्गव ने 6 Airbag Rule को लेकर कही यह बात…

6 Airbag Rule Update: सरकार ने पहले एक अक्टूबर, 2022 से आठ सीट वाले वाहनों में छह एयरबैग अनिवार्य करने की योजना बनायी थी, ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

By Agency | September 30, 2022 4:07 PM

Maruti Suzuki India On 6 Airbag Rule: मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा है कि सरकार ने वाहन उद्योग की समस्याओं को समझते हुए यात्री कारों में छह एयरबैग अनिवार्य करने के नियम को एक साल के लिए यानी एक अक्टूबर 2023 तक टाल दिया है.

सरकार ने पहले एक अक्टूबर, 2022 से आठ सीट वाले वाहनों में छह एयरबैग अनिवार्य करने की योजना बनायी थी, ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. इस घटनाक्रम के बारे में पूछे जाने पर भार्गव ने बताया, उद्योग नियमों के स्थगन की मांग कर रहा था क्योंकि अनुपालन करने के लिए पर्याप्त समय नहीं था. वहीं बाजार भी नीचे था.

Also Read: Nitin Gadkari का सड़क सुरक्षा पर बड़ा ऐलान, कार कंपनियों को इस दिन से देने होंगे 6 एयरबैग

सरकार ने हमारी समस्याओं को समझते हुए उद्योग को समर्थन दिया है. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने छह एयरबैग की अनिवार्यता को एक साल टालने की घोषणा की है. उन्होंने ट्वीट में कहा, सरकार ने वाहन उद्योग के समक्ष आ रही वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला की बाधाओं और व्यापक आर्थिक परिदृश्य पर इसके प्रभाव को ध्यान में रखते हुए एक अक्टूबर, 2023 से यात्री कारों में न्यूनतम छह एयरबैग अनिवार्य करने वाले प्रस्ताव को लागू करने का निर्णय लिया गया है.

Also Read: 6 Airbags और इलेक्ट्रिक सनरूफ वाली नयी Maruti Brezza कितनी लग्जीरियस है? देखें VIDEO

Next Article

Exit mobile version