INGLO प्लैटफॉर्म पर की जाएगी तैयार
Mahindra ने इस इवेंट के दौरान बताया की इन सभी कार्स को INGLO प्लैटफॉर्म पर तैयार किया जाने वाला है. सबसे खास बात है कि इन कार्स को बनाने के लिए कंपनी Volkswagen MEB Component का इस्तेमाल करेगी. INGLO प्लैटफॉर्म के खासियत की बात करें तो यह सबसे हल्के स्टेकबोर्ड और क्लास-लीडिंग हाई एनर्जी-डेंसिटी वाले बैटरी बनाने की क्षमता रखता है.
Also Read: Ola Electric: स्वतंत्रता दिवस पर ओला इलेक्ट्रिक ने की नई कार की घोषणा, सिंगल चार्ज में देगी 500 किमी रेंज
Mahindra के इन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर चल रहा काम
लंदन में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान कंपनी ने अपने XUV.e8, XUV.e9, BE.05, BE.07 और BE.09 मॉडल्स को दुनिया के सामने पेश किया. रिपोर्ट्स की मानें तो XUV.e8, XUV.e9, BE.05 और BE.07 को कंपनी 2024 तक लॉन्च कर देगी और वहीं इस रेंज के BE.09 को साल 2026 में लॉन्च किया जा सकता है.
Mahindra इलेक्ट्रिक कार डिजाइन
Mahindra के आने वाले इलेक्ट्रिक कार्स के डिजाइन पर नजर डालें तो इसमें आपको SUV जैसा बड़ा डिजाइन देखने को मिलने वाला है. इन सभी कार्स के कॉमन फीचर्स की बात करें तो इन सभी में आपको काफी जबरदस्त एक्सटीरियर और इंटीरियर देखने को मिलने वाला है. इन कार्स का डिजाइन काफी आकर्षक रखा गया है. इन कार्स को देखें तो इनमें Mahindra आर्किटेक्चर के इनिशिएटिव, इंटेलिजेंस और नई इनोवेशंस की झलक दिखती है.