Mahindra Thar के इंजन में आई खराबी, ठीक करने के लिए कंपनी ने रिकॉल की SUV

Mahindra Thar SUV Recalled: भारत की टॉप ऑटो मेकर महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने कैमशाफ्ट में आयी खराबी के चलते दूसरी जेनरेशन थार (All New Thar SUV) को वापस मंगाने का ऐलान किया है. कंपनी ने कहा है कि वह अपनी एसयूवी थार की 1,577 इकाइयों को वापस ले रही है, ताकि डीजल इंजन के दोषपूर्ण पुर्जों को बदला जा सके.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2021 1:46 PM

Mahindra Thar SUV Recalled: भारत की टॉप ऑटो मेकर महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने कैमशाफ्ट में आयी खराबी के चलते दूसरी जेनरेशन थार को वापस मंगाने का ऐलान किया है. कंपनी ने कहा है कि वह अपनी एसयूवी थार की 1,577 इकाइयों को वापस ले रही है, ताकि डीजल इंजन के दोषपूर्ण पुर्जों को बदला जा सके.

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा कि वह थार के डीजल संस्करण की 1,577 इकाइयों के सक्रिय निरीक्षण और कलपुर्जों को बदलने का काम करेगी, जिनका विनिर्माण सात सितंबर से 25 दिसंबर, 2020 के बीच हुए. महिंद्रा के अनुसार, इन तारीख को सप्‍लायर प्‍लांट में मशीन सेटिंग के दौरान हुई गड़बड़ी से थार के कुछ डीजल इंजन्‍स के कैमशाफ्ट में खराबी आई है.

एमएंडएम ने शेयर बाजारों के बताया कि किसी खास समय में आपूर्तिकर्ता के संयंत्र में एक मशीन की सेटिंग में गलती के चलते डीजल थार के कुछ इंजनों की गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है. कंपनी ने आगे कहा कि कड़े गुणवत्ता मानकों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने निरीक्षण और सुधार की पेशकश की है, जो निशुल्क है. एमएंडएम ने कहा कि प्रभावित थार ग्राहकों से कंपनी द्वारा व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जाएगा.

Mahindra ने New Thar SUV को अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया था. महिंद्रा ने थार के AX और LX वेरिएंट को पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन विकल्पों में लॉन्च किया था. 2021 महिंद्रा थार में 2.2 लीटर का डीजल इंजन है, जो 130bhp का पावर और 300Nm का टॉर्क जनरेट करता है. दूसरा, इसमें 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 150bhp का पावर और 320Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. साथ ही, इसमें छह स्‍पीड मैनुअल और छह स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन फीचर्स को जोड़ा गया है.

Also Read: Mahindra XUV300 ऑटोमैटिक गियर के साथ लॉन्च, जानें लॉन्चिंग के साथ कंपनी ने क्या ऐलान किया?
Also Read: Alto, Swift, Dzire, Creta, Venue: सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में Maruti और Hyundai ने मार ली बाजी, यहां देखें Top 10 Cars Sales Figures

Next Article

Exit mobile version