Kia Sonet Price, Features, Review Video: कार बाजार में तहलका मचाने आज आ रही 7 लाख रुपये की यह SUV

Kia Sonet, Specifications, Features, Interior, Review Video: किया मोटर्स इंडिया (Kia Motors India) शुक्रवार (18 सितंबर) को अपनी नयी कार किया सोनेट को लॉन्च (Kia Sonet launch) करने जा रही है. इसी दिन से इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी. कंपनी ने सोनेट (Sonet) कार का 7 अगस्त को वर्ल्ड प्रीमियर किया था. भारतीय बाजार में Kia Sonet की प्री-बुकिंग 20 अगस्त से शुरू हो गई थी. इस कार की सबसे खास बात यह है कि कंपनी ने Kia Sonet को आईएमटी और वायरस प्रटेक्शन जैसे हाईटेक फीचर्स के साथ लॉन्च किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2020 11:55 PM

Kia Sonet HTX Plus 2020 | Sonet 2020 Tech Line Top Model | Review | Price | Interior | Features

Kia Sonet, Specifications, Features, Interior, Review Video: किया मोटर्स इंडिया (Kia Motors India) शुक्रवार (18 सितंबर) को अपनी नयी कार किया सोनेट को लॉन्च (Kia Sonet launch) करने जा रही है. इसी दिन से इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी. कंपनी ने सोनेट (Sonet) कार का 7 अगस्त को वर्ल्ड प्रीमियर किया था. भारतीय बाजार में Kia Sonet की प्री-बुकिंग 20 अगस्त से शुरू हो गई थी. इस कार की सबसे खास बात यह है कि कंपनी ने Kia Sonet को IMT और वायरस प्रटेक्शन जैसे हाईटेक फीचर्स के साथ लॉन्च किया है. कार में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम यूवो कनेक्टिविटी के साथ दिया गया है. इसके अलावा इस कार में बोस का 7 स्पीकर सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स दी गई हैं. स्टीयरिंग पर ड्राइव मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल और स्मार्टफोन के लिए वायरलेस चार्जिंग भी है. कंपनी की सिग्नेचर-स्टाइल टाइगर-नोज ग्रिल, एलईडी हेडलाइट्स के साथ एलईडी डीआरएल, दो-टोन बंपर, फॉग लैंप्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स और एलईडी टेललाइट्स दिये गए हैं.

Next Article

Exit mobile version