Lamborghini और Porsche जैसी Luxury Cars के खरीदार बढ़े, धड़ाधड़ हुई बिक्री

Luxury Cars in India - महंगी वाहन बनाने वाली कंपनियों लैम्बॉर्गिनी और पोर्शे की आलीशान गाड़ियों की मांग भारत में तेजी से बढ़ रही है. वर्ष 2022 में लेम्बर्गिनी की बिक्री 33 प्रतिशत बढ़ गई, जबकि पोर्शे की बिक्री में 64 प्रतिशत का तगड़ा उछाल दर्ज किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2023 6:47 PM

Lamborghini and Porsche Car Sales in India: भारत में सिर्फ बजट कार ही नहीं, लग्जरी कारों की डिमांड में भी तेजी देखी जा रही है. भारत में लैम्बॉर्गिनी (Lamborghini) और पोर्शे (Porsche) की लग्जरी गाड़ियों की मांग तेजी से बढ़ रही है. वर्ष 2022 में जहां लैम्बॉर्गिनी की बिक्री 33 प्रतिशत बढ़ गई, वहीं पोर्शे की बिक्री में 64 प्रतिशत का बड़ा उछाल देखा गया. महंगी वाहन बनाने वाली कंपनियों लैम्बॉर्गिनी और पोर्शे की आलीशान गाड़ियों की मांग भारत में तेजी से बढ़ रही है. वर्ष 2022 में लेम्बर्गिनी की बिक्री 33 प्रतिशत बढ़ गई, जबकि पोर्शे की बिक्री में 64 प्रतिशत का तगड़ा उछाल दर्ज किया गया.

भारत में 3.16 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत पर अपने उत्पादों की बिक्री करने वाली इटालवी कंपनी लैम्बॉर्गिनी ने पिछले साल 92 इकाइयों की बिक्री की जो एक साल पहले की तुलना में 33 प्रतिशत अधिक है. इसके साथ ही लैम्बॉर्गिनी ने भारत में सर्वाधिक बिक्री की नया रिकॉर्ड भी बना लिया है. इससे पहले वर्ष 2021 में कंपनी ने भारत में 69 इकाइयों की बिक्री की थी.

Also Read: Lamborghini ने भारत में उतारी 4.22 करोड़ की नयी कार, 3.3 सेकेंड में पकड़ लेगी 100km की रफ्तार

ऑटोमोबिल लैम्बॉर्गिनी ने एक बयान में कहा कि बिक्री के लिहाज से वर्ष 2022 उसका सबसे अच्छा साल रहा है. इस दौरान वैश्विक स्तर पर कंपनी की बिक्री 10 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 9,233 इकाई हो गई. लैम्बॉर्गिनी के एशिया-प्रशांत निदेशक फ्रांसेस्को सारदाओनी ने कहा कि कंपनी के लिए वर्ष 2022 बेहतरीन साल रहा है और इसमें भारतीय बाजार ने अहम भूमिका निभाई है.

वहीं जर्मन स्पोर्ट्स लग्जरी वाहन विनिर्माता पोर्शे ने वर्ष 2022 में भारत में 779 इकाइयों की बिक्री की है जो एक साल पहले के 474 वाहनों की तुलना में 64 प्रतिशत अधिक है. बिक्री में आये उछाल के पीछे भारतीय ग्राहकों के बीच एसयूवी को लेकर बढ़ती हुई दिलचस्पी अहम वजह रही है.

पोर्शे इंडिया ने एक बयान में कहा कि वर्ष 2022 में उसकी एसयूवी इकाइयों की बिक्री 69 प्रतिशत बढ़ गई है. इन वाहनों में 78 इलेक्ट्रिक मॉडल टाइकन भी शामिल हैं. प्रीमियम कार कंपनी के ब्रांड निदेशक मेनोलितो वुजिसिच ने कहा कि भारतीय बाजार में वर्ष 2021 से शुरू हुआ तेजी का सिलसिला आगे भी जारी रहने की उम्मीद है. (भाषा इनपुट के साथ)

Also Read: Porsche इंडिया की यूज्ड कार सेगमेंट में एंट्री, लग्जरी कार खरीदने का सपना अब होगा पूरा

Next Article

Exit mobile version