Jio Vs Airtel; टीनएजर्स के लिए कौन से प्लान हैं बेहतरीन? डालें एक नजर

देश के सबसे बड़े मोबाइल ऑपरेटर्स Reliance Jio और Airtel ने टीनएजर्स को ध्यान में रखते हुए अपने सबसे सस्ते प्लान मार्केट में उतार दिए हैं, ये प्लान खास करके टीनएजर्स को आकर्षित करने के लिए बनाये गए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2022 10:50 AM

एयरटेल और जियो देश के सबसे बड़े और पसंदीदा मोबाइल नेटवर्क की गिनती में आते हैं. दोनों ही अपने हर वर्ग के यूजर्स को ध्यान में रखते हुए प्लान बनाने के लिए जाने जाते हैं. बजट हो या वैलिडिटी आपको जैसी जरुरत वैसा रिचार्ज का ऑप्शन मिलता हैं. आपको बता दें भारत में ज्यादातर टेलीकॉम यूजर्स टीनएजर्स की श्रेणी में आते हैं और उन्ही को ध्यान में रखते हुए एयरटेल और जिओ के कुछ सबसे सस्ते प्लान्स आज हम आपको बताने जा रहे हैं. इन सभी प्लान की कीमत प्रतिमाह 299 रुपये से भी कम पड़ती है.

जियो के सबसे सस्ते प्लान

अगर हम 299 रुपये से कम की बात करें तो जियो के पास कई ऐसे रिचार्ज हैं जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. जियो में आपको 149 के रिचार्ज में 1GB डेटा 20 दिनों की वैलिडिटी के साथ दी जाती है. जियो के 179 के रिचार्ज में आपको 1GB डेटा 24 दिनों की वैलिडिटी के साथ, और 209 के रिचार्ज में 1GB डेटा 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ दी जाती है.

प्रतिदिन 1.5GB डेटा वाले प्लान

जियो में आपको 299 से कम के रिचार्ज में आपको प्रतिदिन 1.5GB डेटा प्लान्स का भी ऑप्शन दिया जाता है. 119 के रिचार्ज में आपको 14 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. 199 में आपको 23 दिनों की वैलिडिटी , 239 में 28 दिनों की वैलिडिटी और 259 के रिचार्ज के आपको 1 महीने की वैलिडिटी मिलती है. इन सभी प्लान में आपको प्रतिदिन 1.5GB डेटा मिलता है.

प्रतिदिन 2GB डेटा के साथ आने वाले प्लान

अगर आपको प्रतिदिन 1GB या 1.5GB डेटा कम पड़ रहा है तो जियो के पास आपके लिए प्रतिदिन 2GB डेटा प्लान का भी ऑप्शन मौजूद है. इन प्लान्स में आपको 249 के रिचार्ज में 23 दिनों की वैलिडिटी और 299 के रिचार्ज में 28 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है.

इन सभी प्लान्स के अलावा जियो आपको 296 के रिचार्ज में 25GB डेटा भी मुहैया कराता है जिसकी वैलिडिटी पूरे एक महीने की होती है. बताये गए सभी प्लान्स में आपको मुफ्त अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS भी दिया जाता है.

एयरटेल के सबसे सस्ते प्लान्स

एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान आपको 155 के रिचार्ज में मिल जायेगा। इस पालन में आपको 1GB डेटा 24 दिनों की वैलिडिटी के साथ दी जाएगी और 179 के रिचार्ज में 2GB डेटा 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ दी जाएगी.

एयरटेल में आपको 209 रुपये के रिचार्ज पर 1GB डेटा 21 दिनों की वैलिडिटी, 239 के रिचार्ज पर 24 दिनों की वैलिडिटी, और 265 के रिचार्ज पर 28 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है. 1.5GB डेटा की बात करें तो 299 के रिचार्ज में आपको 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. जिओ की ही तरह एयरटेल भी आपको 296 के रिचार्ज में 25GB डेटा मुहैय्या कराता है जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होती है.

यह सभी प्लान्स मुफ्त अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स और प्रतिदिन 100 SMS के साथ आते हैं. और साथ ही साथ आपको Amazon Prime Video का मोबाइल एडिशन भी फ्री में दिया जाता है.

Next Article

Exit mobile version