Jeep Grand Cherokee की बुकिंग्स भारत में शुरू, डिलीवरी भी इसी महीने होगी शुरू

Jeep ने भारत में Grand Cherokee SUV की बुकिंग्स शुरू कर दी है. रिपोर्ट्स की अगर मानें तो इस कार की डिलीवरी भी इसी महीने के अंत से शुरू की जाएगी. अगर आप इस कार को खरीदने की सोच रहे हैं तो यह स्टोरी आपके लिए काम की साबित हो सकती है.

By Vyshnav Chandran | November 8, 2022 10:42 AM

Jeep Grand Cherokee Bookings Open: जीप ने अपने Grand Cherokee SUV की बुकिंग्स भारत में शुरू कर दी है. इस कार को कंपनी 11 नवंबर को लॉन्च करने वाली थी लेकिन, अब इसे 17 नवंबर को लॉन्च करने वाली है. जानकारी के लिए बता दें कंपनी ने इस कार को राजनगांव में ही असेम्बल किया है और यह कंपनी की तरफ से चौथी कार है जिसे भारत में असेम्बल किया गया है. अगर आप इस कार को खरीदने की सोच रहे हैं तो इस स्टोरी में हमने इसके इंजन, फीचर्स और कीमत से जुड़ी जानकारी दी है.

Jeep Grand Cherokee Engine

पुराने Jeep Grand Cherokee के इंजन की बात करें तो इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन का ऑप्शन मिल जाता था. लेकिन, अब इस नयी कार में कंपनी ने केवल 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ही ऑप्शन दिया है. इस इंजन को कंपनी ने 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स के साथ जोड़ा है. इस कार में मैन्युअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन नहीं दिया गया है. फिलहाल इस इंजन के पावर आउटपुट के बारे में हम आपको नहीं बता पाएंगे. रिपोर्ट्स की अगर मानें तो इस कार में अलग-अलग टेरेन मोड्स भी मिल जाएंगे.

Also Read: Toyota Innova HyCross के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स लीक, इसी महीने 25 तारीख को होगी लॉन्च
Jeep Grand Cherokee Interior and Features

Jeep अपनी Grand Cherokee को बाहरी मार्केट में दो वेरिएंट्स में बेचती है. लेकिन भारत में इस कार को केवल 5 सीटर ऑप्शन में ही बेचा जाएगा।रिपोर्ट्स की अगर मानें तो इस कार में आपको 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए जाते हैं. फ्रंट पैसंजर के ले लिए भी 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. वहीं इस कार के सेफ्टी फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें ADAS टेक्नोलॉजी जैसे कि फ्रंट कोलिजन वार्निंग, सड़क पर चल रहे पैदल लोगों के लिए इमरजेंसी ब्रैकिंग और अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. Grand Cherokee के कुछ अन्य फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें पैनोरमिक सनरूफ और लेदर अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स शामिल हैं.

Jeep Grand Cherokee Price

फिलहाल इस कार के कीमत सी जुड़ी कोई जानकारी हमारे पास नहीं है लेकिन, रिपोर्ट्स की अगर मानें तो इस कार की कीमत करीबन 85 लाख रुपये तक होनी चाहिए. भारत में लॉन्च होने के बाद इस कार का मुकाबला Mercedes Benz GLE और BMW X5 जैसी कार्स से होने वाला है.

Next Article

Exit mobile version