जैन कम्युनिटी ने की लग्जरी कार पर स्मार्ट डील, एक साथ 186 कार खरीद बचा लिए 21 करोड़ रुपये

Jain Community Buy 186 Luxury Cars: गुजरात के जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JITO) ने कलेक्टिव बाइंग की एक अनोखी पहल की है. जिसके तहत पूरे देश भर के जैन कम्युनिटी के मेंबर्स ने एक साथ 186 लग्जरी कार की खरीदारी की. सबसे खास बात तो उन्हें इस ग्रुप डील पर 21 करोड़ रुपये का फायदा भी हो गया.

By Shivani Shah | October 18, 2025 11:56 AM

Jain Community Buy 186 Luxury Cars: धनतेरस पर सोने-चांदी के अलावा गाड़ियों की भी बिक्री खूब होती है. धनतेरस पर खास ऑटो कंपनियां डिस्काउंट और ऑफर्स भी दे रही है. जिससे लोग अपने बजट से लेकर लग्जरी कार तक अपने घर लेकर जा रहे हैं. लेकिन इस धनतेरस गाड़ी खरीदने के मामले में गुजरात के जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JITO) ने एक ऐसी अनोखी पहल की है कि, जिसे जान हर कोई हैरान है. हाल ही में पूरे भारत में जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JITO) के कम्युनिटी मेंबर्स ने 60 लाख से 1.34 करोड़ रुपये के बीच कीमत वाली टोटल 186 लग्जरी कारें खरीदीं. जिससे उन्हें लगभग 21 करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा भी हुआ. ऐसे में न सिर्फ मेंबर्स को बड़ा फायदा हुआ बल्कि कलेक्टिव बाइंग पर डिलर्स का भी भरोसा बढ़ा है.

Audi, BMW और Mercedes जैसे ब्रांड से की ग्रुप डील

जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन ने ये खरीदारी पूरे देश भर में की थी. जिसमें ज्यादातर अहमदाबाद के मेंबर्स थे. बता दें कि, JITO के भारत में लगभग 65,000 मेंबर्स हैं. ऐसे में ऑर्गनाइजेशन ने Audi, BMW, Mercedes और अन्य 15 ब्रांड डिलर्स के साथ मिलकर अपने मेंबर्स के लिए बेहतर कीमत तय कर बड़ी छूट हासिल की है. वहीं, इस बड़े फायदे के बाद अब ऑर्गनाइजेशन इलेक्ट्रॉनिक्स, मेडिसिन और ज्वेलरी जैसे दूसरे सेक्टर्स में भी ऐसे ही कलेक्टिव बाइंग करने की प्लानिंग कर रहा है. इसके लिए JITO ने कलेक्टिव बाइंग के लिए एक अलग विंग भी बनाया है.

इसे लेकर JITO के वाइस-चेयरमैन हिमांशु शाह ने बताया है कि, ‘ग्रुप डील्स हमें ज्यादा मोलभाव करने की पावर देती है. इसमें ब्रांडों को निश्चित मात्रा और कम मार्केटिंग लागत से फायदा होता है, जबकि सदस्यों को बचत होती है. इस ग्रुप डील में ऑर्गनाइजेशन के मेंबर्स ने 149.54 करोड़ रुपये की लक्जरी कारें खरीदीं, जिससे सामूहिक रूप से 21.22 करोड़ रुपये की बचत हुई.’

Kia Carens Clavis EV: कौन-सा वेरिएंट खरीदना रहेगा सबसे बढ़िया?

New-Gen Hyundai Venue की झलक आयी सामने, बॉक्सी लुक और बड़े LED DRL से भरी पड़ी है SUV