Hyundai Car Price Hike: नये साल में महंगी हो जाएंगी ह्युंडई की गाड़ियां, Maruti – Tata ने भी कर ली तैयारी

Hyundai Car Price Hike आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ह्युंडई से पहले वाहन क्षेत्र की बड़ी कंपनियां मसलन मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा मोटर्स, मर्सिडीज-बेंज, ऑडी, रेनो, किया इंडिया और एमजी मोटर ने भी नये साल से वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा की है.

By Agency | December 15, 2022 5:41 PM

Hyundai Car Price Hike: वाहन कंपनी ह्युंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) उत्पादन की बढ़ती लागत के चलते अगले महीने से अपने सभी मॉडलों के दाम बढ़ाने जा रही है. कंपनी ने यह जानकारी दी है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ह्युंडई से पहले वाहन क्षेत्र की बड़ी कंपनियां मसलन मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा मोटर्स, मर्सिडीज-बेंज, ऑडी, रेनो, किया इंडिया और एमजी मोटर ने भी नये साल से वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा की है.

Also Read: ASEAN NCAP टेस्टिंग के दौरान Hyundai Creta ने स्कोर किये इतने स्टार्स, Tata के SUVs को मिली कड़ी टक्कर

एचएमआईएल ने बयान में कहा कि कंपनी ने बढ़ती लागत का बोझ खुद वहन करना जारी रखा है. हालांकि, अब वह लागत वृद्धि का कुछ बोझ ग्राहकों पर डालने जा रही है. एचएमआईएल के विभिन्न मॉडलों के लिए नयी कीमतें जनवरी, 2023 से लागू होंगी. हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया है कि वह कीमतों में कितनी वृद्धि करेगी.

Also Read: Hyundai Ioniq 5 EV की बुकिंग जल्द होगी शुरू, सिंगल चार्ज में देगी 480 किलोमीटर की रेंज

Next Article

Exit mobile version