OTP नहीं मिल रहा? तुरंत बदलें RC और DL का मोबाइल नंबर, ये है आसान तरीका

Vahan Sarathi Mobile Number Update: परिवहन मंत्रालय ने वाहन मालिकों और लाइसेंस धारकों को मोबाइल नंबर अपडेट करने की सलाह दी है. जानें Vahan और Sarathi पोर्टल पर स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया

By Rajeev Kumar | January 1, 2026 7:03 AM

Vahan Sarathi Mobile Number Update: डिजिटल इंडिया के दौर में वाहन और ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी हर सेवा अब ऑनलाइन हो चुकी है. लेकिन अगर आपका मोबाइल नंबर पुराना है और OTP या अलर्ट नहीं मिल रहे, तो यह आपके लिए बड़ी परेशानी बन सकता है. परिवहन मंत्रालय ने साफ कहा है कि अब सही मोबाइल नंबर अपडेट करना हर वाहन मालिक और लाइसेंस धारक के लिए अनिवार्य है.

1. क्यों जरूरी है मोबाइल नंबर अपडेट करना?

  • वाहन रजिस्ट्रेशन, नवीनीकरण, ट्रांसफर और लाइसेंस से जुड़ी हर प्रक्रिया OTP आधारित है
  • पुराने नंबर पर मैसेज न मिलने से जुर्माने, नवीनीकरण और परमिट से जुड़ी जानकारी छूट सकती है
  • मंत्रालय का कहना है कि सही नंबर से ही डिजिटल सेवाओं का लाभ बिना रुकावट मिलेगा.

2. वाहन मालिकों के लिए Vahan पोर्टल पर प्रक्रिया

  • वेबसाइट खोलें: vahan.parivahan.gov.in
  • “Update Mobile Number” विकल्प चुनें
  • वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर और चेसिस के आखिरी 5 अंक दर्ज करें
  • नया मोबाइल नंबर डालें और OTP से वेरिफाई करें
  • सबमिट करने के बाद प्राप्त रसीद सुरक्षित रखें.

3. ड्राइविंग लाइसेंस धारकों के लिए Sarathi पोर्टल

  • जाएं: sarathi.parivahan.gov.in
  • राज्य चुनें और “Update Personal Details” पर क्लिक करें
  • लाइसेंस नंबर, जन्मतिथि और अन्य जानकारी भरें
  • नया मोबाइल नंबर दर्ज कर OTP से वेरिफाई करें
  • सबमिट करने के बाद कन्फर्मेशन रसीद डाउनलोड करें.

4. किन दस्तावेजों की जरूरत होगी?

  • वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC)
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • नया मोबाइल नंबर सक्रिय होना चाहिए ताकि OTP तुरंत मिल सके.

5. परिवहन मंत्रालय की अपील

परिवहन मंत्रालय ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपने मोबाइल नंबर अपडेट करें. इससे भविष्य में किसी भी तरह की देरी, जुर्माना या असुविधा से बचा जा सकेगा और डिजिटल सेवाओं का लाभ आसानी से लिया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें: एक छोटी सी चूक और हो जाएंगे हादसे का शिकार, कोहरे में गाड़ी चलाते समय जरूर रखें ये 6 बातें याद

यह भी पढ़ें: कार में Snow Mode क्या है? जानिए ऑन करते ही कैसे बदल जाता है ड्राइविंग का पूरा गेम