Royal Enfield को चैलेंज देगी नयी पावरफुल बाइक Honda Rebel 300?

Honda Rebel 300, Royal Enfield: मोटरसाइकिल की दुनिया एक बड़ी कंपनी होंडा भारत में दोपहिया वाहनों के बाजार में अपनी पैठ बनाने के लिए पूरी तरह तैयार दिखाई दे रही है. हाल ही में कंपनी ने 200cc बाइक सेगमेंट में एंट्री करते हुए होर्नेट 2.0 को भारत में लॉन्च किया है. अब कंपनी अपने पोर्टफोलियो में विस्तार करने की योजना बना रही है. होंडा भारत में जल्द नयी बाइक उतारेगी जो रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को कड़ी टक्कर देगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2020 9:42 PM

Honda Rebel 300, Royal Enfield: मोटरसाइकिल की दुनिया एक बड़ी कंपनी होंडा भारत में दोपहिया वाहनों के बाजार में अपनी पैठ बनाने के लिए पूरी तरह तैयार दिखाई दे रही है. हाल ही में कंपनी ने 200cc बाइक सेगमेंट में एंट्री करते हुए होर्नेट 2.0 को भारत में लॉन्च किया है. अब कंपनी अपने पोर्टफोलियो में विस्तार करने की योजना बना रही है. होंडा भारत में जल्द नयी बाइक उतारेगी जो रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को कड़ी टक्कर देगी.

आपको बता दें कि पिछले वित्तीय वर्ष में बिक्री के आंकड़ों के अनुसार होंडा टू-व्हीलर की 70 प्रतिशत कमाई स्कूटरों के जरिये हुई है और कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर एक्टिवा है. होंडा के अन्य स्कूटर और बाइक्स का प्रदर्शन सही नहीं रहा है इसीलिए कंपनी अपने पोर्टफोलियो में विस्तार करने वाली है.

रिपोर्ट्स की मानें तो होंडा, रॉयल एनफील्ड के वर्चस्व वाली एंट्री-लेवल क्लासिक मोटरसाइकिल के दायरे में घुसपैठ करने और रॉयल एनफील्ड के वर्चस्व को कम करने के लिए कमर कस चुकी है. अभी तक, भारत में 350CC सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड का एक तरफा राज रहा है. हालांकि, क्लासिक लीजेंड्स जावा और बेनेली इम्पीरियल 400 जैसे नए चैलेंजर्स की एंट्री और लोगों द्वारा इन्हें पसंद किया जाना यह दर्शाता है कि 350 सीसी सेगमेंट में भारतीय दोपहिया वाहन के बाजार में बूम आने वाला है.

Also Read: Royal Enfield Meteor 350 की तस्वीरें लीक, तीन वेरिएंट्स में आयेगी नयी बाइक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, होंडा कंपनी का कहना है कि अभी भारत में होंडा कई पॉवरफुल बाइक्स बेच रही है जिनकी बिक्री काफी कम है, लेकिन कंपनी भारत में फन-टू-राइड बाइक उतारने पर भी विचार कर रही है. माना जा रहा है कि भारत में होंडा की अगली बड़ी लॉन्च एक 300-350cc की बाइक हो सकती है जिसकी कंपनी ने रोड टेस्टिंग भी शुरू कर दी है.

फिलहाल, इसके लिए कोई समयरेखा निर्धारित नहीं की गई है. लेकिन उम्मीद है कि साल 2021 के मध्य तक होंडा इस सेगमेंट में अपनी नई बाइक उतारकर रॉयल एनफील्ड, जावा और बेनेली के लिए चुनौती खड़ी कर देगी. चर्चा है कि होंडा की इस नयी बाइक का नाम Honda Rebel 300 होगा.

Next Article

Exit mobile version