Hero Xtreme 160R 4V Combat Edition: हीरो ने लॉन्च की क्रूज कंट्रोल वाली पहली 160cc बाइक

Hero Xtreme 160R 4V Combat Edition: हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में नयी Xtreme 160R 4V कॉम्बैट एडिशन लॉन्च की है, जो 160cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में उसकी मौजूदगी को दिखाता है. यह मिड-लेवल बाइक अपनी कैटेगरी में पहली ऐसी बाइक बन गई है जिसमें क्रूज कंट्रोल फीचर है, यह टेक्नोलॉजी आमतौर पर प्रीमियम मोटरसाइकिलों के लिए होती है.

By Rajeev Kumar | November 26, 2025 5:37 PM

Hero MotoCorp ने भारतीय बाइक मार्केट में तहलका मचा दिया है. कंपनी ने अपनी नयी Hero Xtreme 160R 4V Combat Edition को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत रखी गई है ₹1.34 लाख (एक्स-शोरूम). खास बात यह है कि यह 160cc सेगमेंट की पहली बाइक है, जिसमें क्रूज कंट्रोल जैसी हाई-टेक सुविधा दी गई है, जो अब तक सिर्फ प्रीमियम मोटरसाइकिलों में देखने को मिलती थी.

डिजाइन में नया अंदाज

कॉम्बैट एडिशन को खास बनाने के लिए इसमें Matt Shadow Grey समेत चार नये कलर ऑप्शन दिये गए हैं. इसका लुक काफी हद तक Xtreme 250R से प्रेरित है, जिसमें नया LED हेडलैम्प, LED टेललाइट और इंडिकेटर्स शामिल हैं. सिंगल-सीट सेटअप को नया 160R स्टिचिंग के साथ पेश किया गया है, जिससे बाइक को स्पोर्टी टच मिलता है.

दमदार इंजन और परफॉर्मेंस

इस एडिशन में वही 163.2cc, 4-वॉल्व एयर-ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 16.9 PS की पावर और 14.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ यह बाइक अपने सेगमेंट की सबसे तेज स्पोर्ट्स कम्यूटर बाइक्स में गिनी जाती है.

सेफ्टी और सस्पेंशन

बाइक को मजबूत डायमंड-टाइप फ्रेम पर बनाया गया है. इसमें 37mm KYB USD फोर्क्स और 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक दिया गया है. चौड़े रियर टायर, 276mm फ्रंट और 220mm रियर डिस्क ब्रेक्स के साथ डुअल-चैनल ABS इसे और सुरक्षित बनाते हैं.

टेक्नोलॉजी का तड़का

Hero ने इस एडिशन में कई एडवांस फीचर्स जोड़ेहैं. इसमें क्रूज कंट्रोल, पैनिक ब्रेक अलर्ट, मल्टीकलर LCD डिस्प्ले, Ride-by-Wire टेक्नोलॉजी, ड्रैग रेस टाइमर और तीन राइडिंग मोड्स- Rain, Road और Sport दिये गए हैं. क्रूज कंट्रोल लंबी दूरी की राइड को आसान बनाता है और फ्यूल एफिशिएंसी भी बढ़ाता है.

कीमत और कलर ऑप्शन

स्टैंडर्ड एडिशन जहां ₹1.29 लाख में उपलब्ध है, वहीं कॉम्बैट एडिशन की कीमत ₹1.34 लाख रखी गई है. यह बाइक चार रंगों में मिलेगी- Matt Shadow Grey, Kevlar Brown, Matt Slate Black और Neon Shooting Star.

Royal Enfield Hunter 350 Vs TVS Ronin: कौन है मिड-वेट सेगमेंट का असली बादशाह?

₹1 लाख से कम में टॉप 5 दमदार 125cc मोटरसाइकिलें