Hero MotoCorp के वाहन अब घर बैठे खरीदें, मिलेगी आफ्टर सेल्स सर्विस भी

hero motocorp e shop launch, hero motocorp, online eshop, digital retail sales platform: देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) अब ग्राहकों को ऑनलाइन वाहन उपलब्ध कराएगी. कोरोना वायरस से उपजे हालातों को देखते हुए कंपनी ने यह निर्णय किया है. कंपनी ने ऑनलाइन सेल्स प्लेटफॉर्म ईशॉप (eSHOP) लॉन्च किया है. यह प्लेटफॉर्म ग्राहकों के लिए परेशानी मुक्त डिजिटल खरीदारी अनुभव प्रदान करेगा. इसके तहत, हीरो स्कूटर या मोटरसाइकिल, सीधे कंपनी की वेबसाइट से खरीदे जा सकेंगे.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 9, 2020 6:37 PM

Hero MotoCorp eShop Launch: देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) अब ग्राहकों को ऑनलाइन वाहन उपलब्ध कराएगी. कोरोना वायरस से उपजे हालातों को देखते हुए कंपनी ने यह निर्णय किया है.

कंपनी ने ऑनलाइन सेल्स प्लेटफॉर्म ईशॉप (eSHOP) लॉन्च किया है. यह प्लेटफॉर्म ग्राहकों के लिए परेशानी मुक्त डिजिटल खरीदारी अनुभव प्रदान करेगा. इसके तहत, हीरो स्कूटर या मोटरसाइकिल, सीधे कंपनी की वेबसाइट से खरीदे जा सकेंगे.

इस सेवा के बाद ग्राहकों को डीलरशिप पर जाने की जरूरत नहीं होगी. कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आप अपने पसंदीदा वाहन को चयन करने से लेकर डिलीवरी तक का चयन कर सकते हैं. आपको बता दें कि इसके पहले कई कार कंपनियां भी ऑनलाइन सेल्स प्लेटफॉर्म पर वाहन उपलब्ध करा रही हैं.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि पूरी तरह से डिजिटल यह मंच ग्राहकों के खरीद अनुभव को आसान बनाएगा. मंच पर मोटरसाइकिल और स्कूटर से जुड़ी सभी तरह की जानकारी होगी. ग्राहक पारदर्शी तरीके से सीधे कंपनी की वेबसाइट से अपने पसंदीदा वाहन की खरीद कर सकेंगे. ग्राहक को हर कदम पर सहायता उपलब्ध करायी जाएगी ताकि उसे निर्णय करने में आसानी होगी.

ग्राहक के वाहन खरीदने के बाद उसे डिलीवरी कर दी जाएगी. मंच पर ग्राहक को वाहन की कर इत्यादि देने के बाद पड़ने वाली कीमत, स्टॉक की स्थिति, ऑनलाइन दस्तावेज जमा कराने, वित्तीय विकल्प और डीलर से तत्काल संपर्क इत्यादि की पूरी जानकारी मिलेगी. कंपनी ने बिक्री के बाद की सेवाओं को लिए भी डिजिटल मंच हीरो ऐप पेश किया है.

Posted By – Rajeev Kumar

Next Article

Exit mobile version