Hero MotoCorp के 2-व्हीलर्स सस्ते में खरीदने का लास्ट चांस, इतनी बढ़ जाएंगी कीमतें

Hero MotoCorp Price Hike: देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने घोषणा की है कि वह आगामी 4 जनवरी से अपनी मोटरसाइकिल्स और स्कूटर्स की कीमतों को बढ़ाएगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2021 8:33 AM

अगर आप हीरो मोटोकॉर्प की नयी बाइक या स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. अगर आप हीरो मोटोकॉर्प की बाइक अगले 10 दिन में लेते हैं, तो 2 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं. हीरो मोटोकॉर्प ने अगले साल 4 जनवरी से अपने टू-व्हीलर्स के दाम 2,000 रुपये तक बढ़ाने का ऐलान कर दिया है.

डुकाटी, कावासाकी की बाइक्स भी होंगी महंगी

देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने घोषणा की है कि वह आगामी 4 जनवरी से अपनी मोटरसाइकिल्स और स्कूटर्स की कीमतों को बढ़ाएगी. कीमतों में बढ़ोतरी मॉडल और मार्केट पर निर्भर करेगा. इससे पहले डुकाटी और कावासाकी भी अपने 2-व्हीलर्स की कीमतें बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं. इस तरह कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान करनेवाली हीरो मोटोकॉर्प तीसरी 2-व्हीलर कंपनी बन गई है.

Also Read: Hero Splendor फिर बनी बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर, जानें टॉप 10 में Activa को कहां मिली जगह?
महंगे पार्ट्स का हवाला

हीरो ने भी इस बढ़ोतरी के लिए दूसरी कंपनियों की तरह, पार्ट्स की लगातार बढ़ती कीमतों का हवाला दिया है. हीरो ने हालांकि अभी तक यह साफ नहीं किया है कि किन 2-व्हीलर्स की कीमतों में कितनी वृद्धि की है, लेकिन कंपनी ने यह साफ कर दिया है कि इनमें 2,000 रुपये तक की वृद्धि होगी. कंपनी ने यह भी बताया है कि कीमतों में वृद्धि मॉडल और मार्केट पर भी निर्भर करेगी.

6 महीने में तीसरी बढ़ोतरी

पिछले 6 महीने में हीरो मोटोकॉर्प के टू-व्हीलर्स की कीमतों में यह तीसरी बढ़ोतरी होगी. कंपनी ने 1 जुलाई 2021 को मोटरसाइकिल्स और स्कूटर्स के एक्स-शोरूम प्राइसेज में 3,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी. हीरो मोटोकॉर्प ने 20 सितंबर को भी अपने टू-व्हीलर्स 3,000 रुपये तक महंगे किये थे. पिछली दोनों बढ़ोतरी में कंपनी ने बताया था कि कमोडिटी प्राइसेज में इजाफे के कारण दाम बढ़ाये जा रहे हैं.

Also Read: Top Mileage Bike: महंगे पेट्रोल की टेंशन से ये बाइक्स दिलाएंगे छुटकारा, देखें
इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी

हीरो ने हाल ही में Vida नाम से ट्रेडमार्क दायर किये हैं, जो इसका सब-ब्रांड होने की संभावना है. इसके तहत वह अपने इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स को सेल करेगी. कंपनी मार्च तक एक इलेक्ट्रिक स्कूटर (Hero MotoCorp electric scooter Vida) लॉन्च करने के लिए तैयारी कर रही है और बैटरी स्वैपिंग टेक्नोलॉजी के लिए ताइवान की एक कंपनी गोगोरो (Hero MotoCorp Gogoro partnership) के साथ भी समझौता किया है.

Next Article

Exit mobile version