Hero ने लॉन्च की सस्ती Smart E-Bike, फुल चार्ज होकर चलेगी 60km

Hero Lectro F6i, Smart e cycle, Cheapest Electric Bike: हीरो साइकिल्स की ई-साइकिल डिवीजन हीरो लेक्ट्रो ने अपने नये स्मार्ट इलेक्ट्रिक साइकिल को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 49,000 रुपये रखी है.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 27, 2020 10:04 AM

Hero Lectro F6i, Smart e cycle, Cheapest Electric Bike: हीरो साइकिल्स की ई-साइकिल डिवीजन हीरो लेक्ट्रो ने अपने नये स्मार्ट इलेक्ट्रिक साइकिल को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 49,000 रुपये रखी है. इसे 5000 रुपये में बुक किया जा सकता है.

इस स्मार्ट साइकिल में लिथियम बैटरी व रियर हब मोटर का इस्तेमाल किया गया है और इसमें 7 स्पीड गियर भी दिये गए हैं. कंपनी ने इस साइकिल में ब्लूटूथ डिवाइस के लिए स्मार्ट कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी है, जिसे आप आईस्मार्ट ऐप के जरिये यूज कर सकते हैं.

टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा

हीरो लेक्ट्रो कंपनी ने अपने लेटेस्ट प्रोडक्ट के बारे में बताया है कि यह साइकिल एक हाई-एंड फ्यूचरिस्टिक प्रोडक्ट है. इसमें डिटैचेबल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. यह बैटरी इस साइकिल को एक बार में 60 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है और इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा की है.

Also Read: Xiaomi ने पेश की इलेक्ट्रिक बाइक, मिलेगा 120 किमी का माइलेज

डबल डिस्क ब्रेक्स वाली ई-साइकिल

Hero Lectro F6i ई-साइकिल को उत्साही लोगों को ध्यान में रखते हुए लाया गया है, जो रीक्रिएशन, मनोरंजन और रोमांच को बेहद पसंद करते हैं. इसमें लाइटवेट अलॉय व्हील्स और डबल डिस्क ब्रेक्स मिलती हैं. इसमें कैंडा के टायर्स लगाए गए हैं. कंपनी महामारी के दौरान भारत में उपभोक्ता व्यवहार में आये बदलाव के बाद ई-बाइक क्रांति का लाभ उठाने और इस सेगमेंट को बढ़ावा देने की उम्मीद कर रही है.

Also Read: Hero Lectro ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक साइकिल की नयी रेंज, जानें टॉप स्पीड और सारी डीटेल्स
Also Read: Hero साइकिल्स, Yamaha मोटर ने पेश की ई-साइकिल Lectro EHX20
Also Read: Hero Electric ने लॉन्च किया नया स्कूटर, मिलेगी 210 किलोमीटर तक की रेंज

Next Article

Exit mobile version