50 हजार से कम कीमत में लॉन्च हुआ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें पूरी डीटेल

GT Force ने भारत में अपने दो नये इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है. इन स्कूटर्स की कीमत 47,370 रुपये से शुरू होकर 82,751 रुपये तक जाती है. अगर आप चाहें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को देशभर में मौजूद 100 से ज्यादा डीलरशिप्स से खरीद सकेंगे.

By Vyshnav Chandran | October 1, 2022 6:29 AM

GT Force Electric Scooters: भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट काफी तेजी से बढ़ रहा है. आये दिन कंपनियां अपने नये प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही है. हाल ही में GT फाॅर्स इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी ने भारत में अपनी नयी प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने की बात कही है. इनमें मुख्य तौर पर दो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स शामिल हैं. कंपनी आने वाले समय में कुल 8 नये प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने वाली है. इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की शुरूआती कीमत 47,370 रुपये रखी गयी है. चलिए इन स्कूटर्स से जुड़ी सभी बातों को विस्तार से जानते हैं.

GT Soul Vegas

कंपनी के तरफ से लॉन्च किया जाने वाला यह पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इस स्कूटर के बारे में अगर बात करने तो इसे कंपनी ने दो वर्जन में लॉन्च किया है. पहला 60V 28Ah कैपेसिटी वाले लीड एसिड बैटरी के साथ आता है और दूसरा 60V 26Ah कैपेसिटी के लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ. इसका लीड एसिड बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 50-60 किलोमीटर की रेंज देने की क्षमता रखता है और इसे पूरी तरह चार्ज होने में 7-8 घंटे का समय लग सकता है वहीं अगर इसके लिथियम आयन बैटरी की बात करें तो यह पूरी तरह चार्ज होने में 4-5 घंटों तक का समय ले सकता है और सिंगल चार्ज में 60-65 किलोमीटर की रेंज दे सकता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा की है.

GT Soul Vegas फीचर्स
Also Read: 40 हजार से सस्ते ये हैं सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, देखें कीमत और फीचर्स की लिस्ट
GT Drive Pro

GT Drive Pro को भी कंपनी ने 2 वेरिएंट्स में पेश किया है. इस स्कूटर इलेक्ट्रिक स्कूटर में 48V 28Ah कैपेसिटी वाले लीड एसिड बैटरी और 48V 26Ah लिथियम आयन बैटरी पैक का सपोर्ट मिल जाता है. इसका लीड एसिड बैटरी सिंगल चार्ज में 50-60 किलोमीटर की रेंज दे सकता है और वहीं इसका लिथियम आयन बैटरी 60-65 किलोमीटर की रेंज देने की क्षमता रखता है. इन बैटरीज को भी चार्ज होने GT Soul Vegas के ही जितना समय लग सकता है.

GT Drive Pro फीचर्स

इस स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको सेंट्रल लॉकिंग, रिवर्स मोड, पार्किंग मोड और मोबाइल चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के मोटर पर भी 18 महीने की वारंटी दी जाती है. इसके बैटरी पैक पर भी कंपनी 1-3 साल की वारंटी दे रही है.

GT इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत

  • GT Soul Vegas लीड एसिड – 47,370 (एक्स शोरूम)

  • GT Soul Vegas लिथियम आयन- 63,641 (एक्स शोरूम)

  • GT Drive Pro लीड एसिड – 67,208 (एक्स शोरूम)

  • GT Drive Pro लिथियम आयन– 82,751 (एक्स शोरूम)

Next Article

Exit mobile version