नयी GST रेट्स लागू होने के बाद सस्ती हुईं TVS Apache RR 310 और RTR 310, जानें नयी कीमतें
TVS Apache price cut: नयी GST रेट्स लागू होने के बाद TVS ने अपनी Apache RR 310 और RTR 310 की कीमतों में कटौती कर दी हैं. अब इन बाइक पर ₹19,000 से लेकर ₹27,000 तक की बचत हो सकती है. सबसे ज्यादा फायदा इसके Racing Red, Race Replica और Anniversary Edition वाले वेरिएंट्स पर मिलेगा.
By Ankit Anand |
September 23, 2025 12:18 PM
TVS Apache price cut: 22 सितंबर 2025 से नयी GST रूल्स लागू हो चुकी है. नए रूल्स का असर अब बाइकों की कीमतों पर भी देखने को मिल रहा है. TVS मोटर ने अपनी फेमस Apache सीरीज की कीमतों में कटौती कर दी हैं. अब RR 310 और RTR 310 पहले से काफी सस्ते मिलेंगे. कंपनी ने ये नए दाम पूरे देश में लागू कर दिए हैं और उत्तराखंड के लिए अलग प्राइस लिस्ट भी जारी की है. आइए जानते हैं.
...
TVS Apache RR 310 पर अब ₹27,000 तक राहत
Apache रेसिंग बाइक की केटेगरी में काफी डिमांडिंग बाइक है. TVS की टॉप क्लास स्पोर्ट्स बाइक Apache RR 310 अब नए Racing Red बेस वेरिएंट (जिसमें क्विकशिफ्टर नहीं है) की कीमत करीब ₹2.56 लाख से शुरू हो रही है. अगर आपको Race Replica या Anniversary Edition जैसे प्रीमियम मॉडल चाहिए तो थोड़े ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे, क्योंकि इनकी कीमत ₹3 लाख से ऊपर रखी गयी है. अच्छी बात ये है कि इन्हीं वेरिएंट्स पर सबसे ज्यादा GST का फायदा भी मिल रहा है. कुल मिलाकर RR 310 के अलग-अलग वेरिएंट्स पर ₹21,700 से लेकर ₹27,000 तक की बचत हो सकती है.
TVS Apache RTR 310 पर अब ₹24,800 तक की बचत
नयी GST रेट्स लागू होने के बाद RTR 310 की कीमतों में भी अच्छी कटौती की गई है. अब इसका बेस मॉडल Arsenal Black (बिना क्विकशिफ्टर वाला) सिर्फ ₹2.21 लाख में मिल रहा है, यानि करीब ₹19,000 की बचत इस पर होगी. वहीं अगर आप क्विकशिफ्टर, डायनामिक या प्रो किट वाले वेरिएंट खरीदते हैं तो ₹20,000 से लेकर ₹24,800 तक की छूट मिल सकती है. ग्लॉसी ब्लैक और गोल्ड फिनिश में आने वाला इसका Anniversary Edition, अब रिवाइज्ड जीएसटी के बाद ₹2.86 लाख में मिलेगा.
TVS Apache RR 310 की नई कीमतें (GST कटौती के बाद)
RR 310 Non-BTO वेरिएंट
वेरिएंट
रंग
नई कीमत (₹)
GST बचत (₹)
बेस (बिना QS)
रेसिंग रेड
2,56,240
21,759
बेस (QS के साथ)
रेसिंग रेड
2,71,940
23,059
बेस (QS के साथ)
बॉम्बर ग्रे
2,76,540
23,459
RR 310 BTO वेरिएंट
वेरिएंट
रंग
नई कीमत (₹)
GST बचत (₹)
डायनामिक किट
रेसिंग रेड
2,88,540
24,459
डायनामिक किट
बॉम्बर ग्रे
2,93,140
24,859
डायनामिक किट
रेस रेप्लिका
3,02,340
25,659
डायनामिक प्रो किट
रेसिंग रेड
2,86,690
24,309
डायनामिक प्रो किट
बॉम्बर ग्रे
2,91,290
24,709
डायनामिक प्रो किट
रेस रेप्लिका
3,00,490
25,509
डायनामिक + प्रो किट
रेसिंग रेड
3,03,290
25,709
डायनामिक + प्रो किट
बॉम्बर ग्रे
3,07,890
26,109
डायनामिक + प्रो किट
रेस रेप्लिका
3,17,090
26,909
RR 310 Anniversary Edition
वेरिएंट
रंग
नई कीमत (₹)
GST बचत (₹)
एनिवर्सरी एडिशन (डायनामिक + प्रो किट)
ग्लॉसी ब्लैक और गोल्ड
3,10,640
26,360
TVS Apache RTR 310 की नई कीमतें (GST कटौती के बाद)