शौक बड़ी चीज है! कपल ने पुरानी विंटेज वैन को बनाया घर बनाकर की लंबी सड़क पर सैर

इस कहानी की शुरुआत साल 2020 से होती है. आई कन्सलटेंट स्मृति भदौरिया और कार्तिक वासन की मुलाकात चेन्नई में हुई और वहीं पर दोनों ने शादी कर ली. इसके बाद वे दोनों हायर एजुकेशन हासिल करने के लिए कनाडा चले गए. वे टोरंटो में एक मकान खरीदकर रहने लगे.

By KumarVishwat Sen | January 30, 2024 11:49 AM

नई दिल्ली : ‘शौक बड़ी चीज है’, लेकिन शौक को पूरा करने के लिए जुनून की भी जरूरत पड़ती है. कई बार जरूरत जुनून बन जाती है और फिर इसी जरूरत-जरूरत में ‘शौक’ बड़ी चीज बन जाता है. जरूरत ही जरूरत में भारतीय मूल के आंखों का इलाज करने वाले आई कन्सलटेंट कपल ने तकरीबन 44 साल पुरानी विंटेज वैन को ही घर बना लिया और दुनिया की सबसे लंबी सड़क की सैर पर निकल पड़े. इस जोड़े का नाम स्मृति भदौरिया और कार्तिक वासन है. इस जोड़ी ने 44 साल पुरानी पॉपुलर विंटेज कार कैंपरवैन को ही अपना घर बना दिया.

पढ़ाई करने चेन्नई से गए थे कनाडा

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस कहानी की शुरुआत साल 2020 से होती है. आई कन्सलटेंट स्मृति भदौरिया और कार्तिक वासन की मुलाकात चेन्नई में हुई और वहीं पर दोनों ने शादी कर ली. इसके बाद वे दोनों हायर एजुकेशन हासिल करने के लिए कनाडा चले गए. वे टोरंटो में एक मकान खरीदकर रहने लगे. पढ़ाई पूरी करने के बाद स्मृति भदौरिया और कार्तिक वासन को आईटी कंपनी और डिजिटल मार्केटिंग में नौकरी मिल गई, लेकिन साल 2018 से ही उनका ऑफिस वर्क फ्रॉम होम मोड में चला गया. इसके दो साल बाद साल 2020 में कोरोना महामारी ने दुनिया में दस्तक दे दिया.

लॉकडाउन में विंटेज वैन को बनाया घर

रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2020 में कोरोना के दस्तक देते ही पूरी दुनिया में लॉकडाउन लागू कर दिया गया. ऐसे में, लोगों को घर में ही कैद हो जाना पड़ा, लेकिन स्मृति भदौरिया और कार्तिक वासन ने इस महामारी के दौरान ही दुनिया की सैर करने की ठान ली. उन्होंने इसी दौरान टोरंटो स्थित अपने लग्जरी घर कॉन्डो को बेच दिया और 44 साल पुरानी विंटेज वैन कैंपरवैन को खरीदा और उसी को अपना घर बना लिया.

शाहरूख खान की स्वदेश से मिली प्ररेणा

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इन दोनों टूरिस्ट कपल को विंटेज वैन को घर बनाने की प्ररेणा शाहरूख खान की फिल्म स्वदेश से मिली. इस फिल्म में बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान नासा के एक साइंटिस्ट की भूमिका में हैं, जो उत्तर प्रदेश स्थित अपनी नानी कावेरी अम्मा के घर को खोजने आते हैं. इस दौरान उन्हें ठहरने का कहीं कोई ठौर-ठिकाना नहीं मिलता है, तो वे अपनी वैन को ही घर बना लेते हैं.

पैन अमेरिकन हाइवे दुनिया की सबसे लंबी सड़क

रिपोर्ट में बताया गया है कि इसके बाद उन्होंने अपनी इस विंटेज वैन को री-डेवलप करके मोडिफाई किया और अपने डॉगियों के साथ सैर पर निकल गए. इस दौरान वे अमेरिका स्थित दुनिया की सबसे लंबी सड़क पर सैर के लिए निकल पड़े. रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया की सबसे लंबी सड़क पैन अमेरिकन हाइवे अलास्का के प्रूडो बे से निकलती है और अर्जेंटीना के उशुआइया तक जाती है. ये रोड 30 हजार किलोमीटर लंबी है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार, इसे गाड़ी से सफर करने वाली सबसे लंबी सड़क माना जाता है. इस हाईवे पर सफर करने के दौरान लोगों को कम से कम 15 देशों से होकर गुजरना पड़ता है.

Also Read: Tata Nano से भी छोटी है ये सस्ती Electric Car, कीमत हीरो की बाइक से भी कम

वैन को बनाया घर

रिपोर्ट में कहा गया है कि अब इस जोड़ी ने अपनी इसी वैन को अपना घर बना लिया है. सोशल मीडिया के प्रमुख मंच इंस्टाग्राम पर उन्होंने पॉपशिफ्ट नाम से एक पेज भी बनाया है, जिस पर उन्होंने इसका एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने अपनी वैन का पूरा टूर करवाया. वैन के अंदर किचन से लेकर सिंक तक बनाया गया है और खाने-पीने की चीजें रखने की अलग से जगह है. साथ ही, सोने के लिए एक बेड है जो कन्वर्टेबल है, यानी वो डबल बेड में बदल जाता है. उन्होंने अपनी वैन में एक बाथरूम भी बना रखा है.

Also Read: आ गई बड़ी फैमिली वाली Land Rover की 7 सीटर लग्जरी एसयूवी, सीट मोड़ने पर कार्गो स्पेस

Next Article

Exit mobile version