बच्चों और किशोरों को ऑनलाइन सुरक्षित करेगा गूगल, नाबालिगों की तस्वीरों को गूगल सर्च से हटा सकेंगे

Google, Google search, Youtube, Teen, Photo : सैन फ्रांसिस्को : गूगल आनेवाले हफ्तों और महीनों में 18 साल से कम उम्र के लोगों के लिए गूगल खातों में कई बदलाव करने जा रहा है. गूगल के घोषणा के मुताबिक, 18 वर्ष से कम उम्र के उपयोगकर्ता, उनके माता-पिता या अभिभावक तस्वीर को गूगल से हटा पायेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2021 4:55 PM

सैन फ्रांसिस्को : गूगल आनेवाले हफ्तों और महीनों में 18 साल से कम उम्र के लोगों के लिए गूगल खातों में कई बदलाव करने जा रहा है. गूगल के घोषणा के मुताबिक, 18 वर्ष से कम उम्र के उपयोगकर्ता, उनके माता-पिता या अभिभावक तस्वीर को गूगल से हटा पायेंगे.

लॉकडाउन के दौरान बच्चों और किशोरों को स्कूल से जुड़ने के साथ परिवार और दोस्तों से संबंध बनाये रखने में प्रौद्योगिकी ने मदद की है. बच्चे और किशोर अधिक समय ऑनलाइन व्यतीत करते हैं. ऐसे में माता-पिता, शिक्षक, बाल सुरक्षा और गोपनीयता विशेषज्ञ के साथ नीति निर्माता भी चिंतित हैं कि उन्हें कैसे सुरक्षित रखा जाये.

गूगल ने कहा है कि बच्चों को इंटरनेट पर अपनी तस्वीर को नियंत्रित करना जोखिम का होता है. आनेवाले हफ्तों में हम एक नयी नीति पेश करेंगे, जो 18 साल से कम उम्र के किसी भी व्यक्ति या उनके माता-पिता या अभिभावक को गूगल तस्वीर परिणामों से उनकी तस्वीरों को हटा सकेंगे.

किसी तस्वीर को खोज से निकालने से वह वेब से नहीं हटती है. लेकिन, इस परिवर्तन से युवाओं को ऑनलाइन तस्वीरों पर अधिक नियंत्रण प्राप्त करेन में मदद मिलेगी. इसीलिए गगल 18 साल से कम उम्र के लोगों के लिए खातों में कई बदलाव करनेवाला है.

गूगल ने कहा है कि कुछ लोकप्रिय उत्पाद बच्चों और किशोरों को उनकी रुचियों का पता लगाने, दुनिया के बारे में अधिक जानने और दोस्तों से जुड़ने में मदद करता है. इन अनुभवों को लगातार सुरक्षित बनाने के लिए गूगल प्रतिबद्ध है.

बच्चों के यू-ट्यूब के डिफॉल्ट अपलोड सेटिंग को 13 से 17 आयु वर्ग के किशोरों के लिए उपलब्ध सबसे निजी विकलप में बदलनेवाला है. इसके अलावा डिजिटल वेलनबीइंग सुविधाओं को अधिक प्रमुखता से पेश करेगा. साथ ही व्यावसायिक सामग्री के बारे में सुरक्षा उपाय और शिक्षा दी जायेगी.

यू-ट्यूब और यू-ट्यूब किड्स पर 18 साल से कम उम्र के लोगों के लिए अतिरिक्त घोषणा की है. द नेट सेफ्टी कोलैबोरेटिव के कार्यकारी निदेशक ऐनी कोलियर ने कहा है कि ”तकनीक उपयोग के बारे में जागरूक रहना सभी की भलाई के लिए महत्वपूर्ण है. किशोरों के लिए ये नयी चूक सुरक्षात्मक है. वे किशोरों को सोचने के लिए प्रेरित करते हैं कि वे क्या देखना चाहते हैं और वे अपनी सामग्री किसे दिखाना चाहते हैं.”

Next Article

Exit mobile version