Father’s Day 2022 : फादर्स डे पर पापा को दें ये खास गिफ्ट; बनी रहेगी सेहत, झलकेगा प्यार

Best Father's Day Gift: फादर्स डे पर इस बार अगर आप अपने पापा को स्पेशल फील कराना चाहते हैं और उनके लिए कुछ खास गिफ्ट करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ बेस्ट गिफ्टिंग आइडियाज सजेस्ट कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2022 11:49 PM

Father’s Day Best Gifting Ideas: बच्चे की परवरिश में जितना योगदान मां का होता है, उसकी तुलना में पिता का भी योगदान कुछ कम नहीं होता. बात जब ममता की होती है तो सबसे पहले मां का नाम आता है. इसका मतलब यह नहीं है कि पिता अपने बच्चे से उसकी मां की तुलना में कम प्यार करते हैं. मां की ही तरह पिता भी अपनी सभी ख्वाहिशों को दरकिनार कर अपने बच्चे के चेहरे पर एक मुस्कुराहट के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. पिता के इस त्याग और प्यार के लिए उन्हें शुक्रिया कहने की खातिर हम हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाते हैं.

पापा की पसंद और जरूरत का ध्यान रखें

फादर्स डे पर इस बार अगर आप अपने पापा को स्पेशल फील कराना चाहते हैं और उनके लिए कुछ खास गिफ्ट करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ बेस्ट गिफ्टिंग आइडियाज सजेस्ट कर रहे हैं. अगर आप पापा को गिफ्ट देना चाहते हैं तो सबसे पहले अपना बजट डिसाइड करें कि आपको कितनी रेंज तक का गिफ्ट लेना है. बजट के बाद गिफ्ट खरीदने से पहले पापा की पसंद और जरूरत का ध्यान रखें. कपड़े और जूते खरीदने से पहले पापा का साइज कंफर्म कर लें. ऑनलाइन गिफ्ट खरीदते हुए एक बार उसके लिए लोगों के रिव्यू जरूर पढ़ लें.

Also Read: Father’s Day 2022: 19 जून को है फादर्स डे, पहली बार कब, किसने सेलिब्रेट किया यह दिन, जानें महत्व, इतिहास
स्मार्टफोन, फिटनेस वॉच, टैबलेट का ऑप्शन है खास

फादर्स डे के लिए स्मार्टफोन भी बेस्ट ऑप्शन है. आपको 5-15 हजार रुपये में कई अच्छे फोन मिल जाएंगे. फोन खरीदने में ध्यान रखें कि उसकी स्क्रीन बड़ी हो और उसकी स्टोरेज जल्दी फुल ना हो.

फादर्स डे के लिए फिटनेस वॉच भी बेस्ट गिफ्टिंग ऑप्शन है. यह इन दिनों ट्रेंड में है. आप अपने बजट और डैड की जरूत के हिसाब से कोई भी स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते हैं.

कारवां एक म्यूजिक प्लेयर है, जिसमें हजारों पुराने सदाबहार प्रीलोडेड गाने हैं. ये पैरेंट्स के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है. इसमें एक मिनी कारवां का भी ऑप्शन है, जिसकी कीमत 5 हजार रुपये से भी कम है.

फादर्स डे पर आप पापा को ट्रिमर गिफ्ट कर सकते हैं. ऑनलाइन मार्केट में आपको शेविंग किट कॉम्बो भी मिल जाएगा, जिसमें शेविंग क्रीम आफ्टर शेव और बाकी सामान होते हैं, जो डैड के काम आते हैं.

टैबलेट का ऑप्शन भी फादर्स डे के लिए बढ़िया होगा. ऑनलाइ-ऑफलाइन मार्केट में ऐपल, सैमसंग, लेनोवो के टैबलेट बेस्ट सेलिंग हैं और इनमें कॉलिंग का भी ऑप्शन रहता है.

Next Article

Exit mobile version