Twitter Deal लॉक करने के लिए Elon Musk ने रख दी यह बड़ी शर्त, जानें

एलन मस्क ने कहा है कि ट्विटर को खरीदने का उनका सौदा तब तक आगे नहीं बढ़ सकता, जब तक कि कंपनी सार्वजनिक रूप से इस बात के सबूत नहीं दिखाती है कि उसके मंच पर फर्जी या स्पैम खाते पांच प्रतिशत से कम हैं.

By Agency | May 20, 2022 9:59 PM

Elon Musk Twitter Deal: टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने कहा है कि ट्विटर को खरीदने का उनका सौदा तब तक आगे नहीं बढ़ सकता, जब तक कि कंपनी सार्वजनिक रूप से इस बात के सबूत नहीं दिखाती है कि उसके मंच पर फर्जी या स्पैम खाते पांच प्रतिशत से कम हैं. मस्क ने हाल ही में ट्विटर पर एक यूजर को दिये जवाब में यह टिप्पणी की. उन्होंने पिछले दिन का अधिकांश समय ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल के साथ चर्चा में बिताया. पराग ने कई ट्वीट करके कहा कि कंपनी का अनुमान है कि फर्जी खाते पांच प्रतिशत से कम हैं. साथ ही उन्होंने बॉट्स से लड़ने के लिए कंपनी के प्रयासों के बारे में भी बताया.

मस्क ने अपने ट्वीट में कहा, 20 प्रतिशत फर्जी/ स्पैम खाते, जो ट्विटर के दावे से चार गुना हो सकते हैं, काफी अधिक हो सकते हैं. मेरी पेशकश ट्विटर के एसईसी फाइलिंग के सही होने पर आधारित थी. उन्होंने कहा- कल ट्विटर के सीईओ ने सार्वजनिक रूप से पांच प्रतिशत का सबूत दिखाने से इनकार कर दिया. यह सौदा तब तक आगे नहीं बढ़ सकता, जब तक वह ऐसा नहीं करते.

‘ब्लूमबर्ग न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, मियामी प्रौद्योगिकी सम्मेलन में मस्क ने अनुमान जताया कि ट्विटर के 22.9 करोड़ खातों में कम से कम 20 प्रतिशत फर्जी हैं. उन्होंने कहा कि यह उनका न्यूनतम अनुमान है. इसके साथ ही मस्क ने इस बात के मजबूत संकेत दिये कि वह ट्विटर के लिए पिछले महीने की गई 44 अरब अमेरिकी डॉलर की पेशकश की तुलना में कम भुगतान करना चाहेंगे.

Also Read: Elon Musk को Twitter की टीम ने क्यों भेजा नोटिस, क्या कैंसिल हो जाएगी डील?

Next Article

Exit mobile version