MG Motor की 20 लाख रुपये से सस्ती Electric Vehicle लाने की तैयारी

Electric Vehicle: एमजी मोटर (MG Motor) देश में दूसरी इलेक्ट्रिक गाड़ी (EV) लाने की तैयारी कर रही है. खास बात यह है कि 2 साल के अंदर लॉन्च की जानेवाली इस कार की कीमत 20 लाख रुपये से कम होगी. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार-

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2021 11:12 PM

Electric Vehicle: एमजी मोटर (MG Motor) देश में दूसरी इलेक्ट्रिक गाड़ी (EV) लाने की तैयारी कर रही है. खास बात यह है कि 2 साल के अंदर लॉन्च की जानेवाली इस कार की कीमत 20 लाख रुपये से कम होगी. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार-

वाहन विनिर्माता कंपनी एमजी मोटर अगले दो साल के अंदर देश में अपनी दूसरी बैटरी चालित इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) को भारतीय बाजार में पेश करेगी. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार इस ई-वाहन की कीमत 20 लाख रुपये से कम होगी. यह मॉडल कंपनी का दूसरा ई-वाहन होगा. इलेक्ट्रिक वाहन श्रेणी में एमजी की भारत में जेडएस एसयूवी (ZS SUV) पहले ही मौजूद है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 21 से 24.18 लाख के बीच है.

Also Read: Electric Car: चीन की इस सस्ती इलेक्ट्रिक कार ने Tesla को भी पछाड़ा, बनाया बिक्री का रिकॉर्ड

एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने कहा, हम अब तक अपने इलेक्ट्रिक वाहन उत्पाद के प्रदर्शन से बहुत खुश हैं. हम भविष्य में और अधिक इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बाजार में उतारने का इरादा रखते हैं. उम्मीद है कि दूसरी ईवी वाहन की कीमत 20 लाख रुपये से कम होगी.

ग्लॉस्टर और हेक्टर जैसे गाड़िया बनाने वाली कंपनी ने देशभर में अबतक इलेक्ट्रिक वाहन जेड एस की तीन हजार इकाइयों की बिक्री की हैं. दूसरी ई-वाहन के बाजार में उतरने के समय पर चाबा ने कहा, हम कोविड की स्थिति और आवश्यक सामग्रियों की कमी के कारण समयरेखा को फिलहाल तय नहीं कर रहे हैं. इसलिए उम्मीद है कि दो साल में हम यह कर पाएंगे. सरकार और उद्योग दोनों इस पर काम कर रहे हैं. कोविड का प्रभाव कम होने होने के बाद ही तस्वीर साफ हो सकेगी. (इनपुट:भाषा)

Also Read: Maruti Wagon R जैसी कार ला रही Toyota, टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई Electric Vehicle

Next Article

Exit mobile version