Actor दुलकर सलमान ने खरीदा लैंडरोवर डिफेंडर का सबसे ब्रूटल पावर एडिशन, जानिए इसमें क्या है खास

Actor दुलकर सलमान ने 2.59 करोड़ वाली Land Rover Defender Octa खरीदी. 635 हॉर्सपावर V8 इंजन पावर, हाई परफॉर्मेंस और हार्डकोर ऑफ-रोड सेटअप के साथ अब मार्केट में जबरदस्त चर्चा तेज हो गई है

By Rajeev Kumar | November 8, 2025 5:44 PM

Dulquer Salmaan Buy Land Rover Defender OCTA: दक्षिण भारत के मशहूर ऐक्टर दुलकर सलमान का ऑटोमोबाइल प्यार दोबारा सुर्खियों में है. उन्होंने एक बार फिर लैंडरोवर डिफेंडर खरीदी है और इस बार उन्होंने सबसे टॉप, अल्ट्रा परफॉर्मेन्स फोकस्ड वेरिएंट डिफेण्डर 110 ऑक्टा अपने गैराज में ऐड किया है. भारत में इसका एक्स-शोरूम प्राइस करीब 2 करोड़ 59 लाख रुपये तक जाता है.

ऑक्टा लैंडरोवर डिफेंडर का सबसे ब्रूटल पावर एडिशन (Land Rover Defender OCTA)

लैंडरोवर ने ऑक्टा को इस साल भारत में लांच किया था. यह डिफेंडर प्लैटफॉर्म का वो वेरिएंट है, जिसे प्योर हाई परफॉर्मेन्स के साथ हार्डकोर ऑफ-रोड नेचर को साथ लेकर ट्यून किया गया है. इसका क्लोजेस्ट राइवल इंडियन मार्केट में मर्सिडीज जी63 एएमजी माना जाता है और मजेदार बात यह है कि दुलकर के पास ऑलरेडी जी63 भी मौजूद है.

पावरट्रेन और परफॉर्मेन्स एक अलग टेरिटरी में

इस ऑक्टा के बोनट के नीचे 4.4 लीटर बीएमडब्ल्यू सोर्स्ड ट्विन टर्बो वी8 पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड इंजन है, जो 635 हॉर्सपावर और 750 न्यूटन मीटर टॉर्क प्रोड्यूस करता है (लांच मोड में 800 न्यूटन मीटर तक). इसके बावजूद यह 3.8 सेकण्ड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति आवर तक एक्सीलरेट कर लेती है. टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति आवर.

इसमें फोर व्हील ड्राइव हार्डवेयर, नये जेनरेशन का 6डी डायनैमिक्स सस्पेन्शन टेक दिया गया है जिसमें हाइड्रॉलिकली इंटरलिंक्ड डैम्पर्स हैं, यानी फिजिकल ऐन्टी रोल बार की आवश्यकता खत्म. व्हील आर्टिक्युलेशन बेहतर, पिच और रोल रिडक्शन और हैवी रफटेर्रेन में ओवरऑल स्टेबिलिटी शानदार.

319 मिलीमीटर ग्राउण्ड क्लियरेंस, इम्प्रूव्ड अण्डर बॉडी प्रोटेक्शन, लॉन्गर विशबोन्स और अप्रोच-डिपार्चर-ब्रेकओवर एंगल्स भी स्टैंडर्ड डिफेंडर से काफी बेहतर हैं. इस वजह से ओक्टा प्लैनेट की सबसे केपेबल डिफेंडर मानी जा रही है.

दुलकर का कलर पिक और क्लासिक 369 नम्बर ऑबसेशन

ऑनलाइन विजुअल्स में नजर आया कि दुलकर ने पेट्रा कॉपर मैट कलर चूज किया. रूफ और टेलगेट ब्लैक टोन में है. नम्बर प्लेट अभी नहीं लगी, क्योंकि दुलकर और उनके फादर ममूटी अपने सभी प्रीमियम मशीन्स में 369 रजिस्ट्रेशन प्रेफर करते हैं. ओक्टा भी सेम क्लब में इन्क्लूड होने की पूरी सम्भावना है.

17 सीटों वाली किफायती सवारी, फैमिली वेकेशन से लेकर बिजनेस ट्रिप बनेगा यादगार

Honda ने दिखाई पहली Made-in-India इलेक्ट्रिक SUV की झलक, 2027 में भारत में होगी लॉन्च