सड़कों पर गाड़ी के साथ दौड़ती मौत बेच रहा चीन

चाइनीज रिप्लेसमेंट एयरबैग हादसे में फटकर मौत का सबब बन रहे हैं. अमेरिका में NHTSA ने 10 हादसों में 8 मौतों की चेतावनी जारी की. सस्ते पार्ट्स से बचें और जान बचाएं.

Made in China Airbag Defect: अमेरिका में इस्तेमाल होने वाली पुरानी गाड़ियों में चाइनीज एयरबैग अब जानलेवा साबित हो रहे हैं. सस्ते दामों पर बिकने वाले ये नकली या घटिया रिप्लेसमेंट एयरबैग हादसे के वक्त फट जाते हैं और धातु के टुकड़े ड्राइवर के चेहरे, गर्दन, छाती और आंखों में चुभो देते हैं. अमेरिकी सेफ्टी एजेंसी NHTSA ने जनवरी 2026 में अलर्ट जारी कर चेतावनी दी है कि ऐसे 10 हादसों में 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हुए. ये सब घटनाएं उन गाड़ियों में हुईं, जहां पहले हादसे के बाद ओरिजिनल एयरबैग की जगह ये चाइनीज पार्ट्स लगाये गए थे.

मौत का खेल कैसे शुरू हुआ

ये खतरनाक एयरबैग इन्फ्लेटर जिलिन प्रोविंस डेटियान्नुओ (DTN) कंपनी के बनाये हैं. अमेरिका में इनकी बिक्री प्रतिबंधित है, लेकिन इन्हें चोरी-छिपे आयात कर सस्ते में लगाया जा रहा है. हादसे के बाद गाड़ी रिपेयर करवाने वाले लोग सस्ते विकल्प चुनते हैं और यहीं खतरा घुस आता है.

कितनी खौफनाक है ये समस्या

सामान्य हादसों में बचने वाले ड्राइवर इन एयरबैग के फटने से मारे जा रहे हैं. धातु के बड़े-बड़े टुकड़ेशार्पनेल की तरह निकलते हैं, जो सीधे बॉडी में घुस जाते हैं. NHTSA के मुताबिक, ये पार्ट्स अवैध तरीके से आ रहे हैं और ज्यादातर शेवरलेमालिबू और ह्यूंडई सोनाटा जैसी गाड़ियों में पाये गए, खासकर जिनका सैल्वेज या रिबिल्ट टाइटल है.

चीन का सस्ता माल, मौत का सौदा

चीन से आने वाले ये आफ्टरमार्केट पार्ट्स बहुत सस्ते होते हैं, इसलिए लोकल गैरेज और ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर आसानी से मिल जाते हैं. लेकिन कंपनी की वेबसाइट पर खुद लिखा है कि अमेरिका में इनकी सेल मना है. फिर भी ये बाजार में घुस रहे हैं, जिससे परिवारों की जिंदगी दांव पर लग रही है.

NHTSA की सख्त चेतावनी

एजेंसी ने पुरानी गाड़ी खरीदने वालों, मालिकों और रिपेयर शॉप्स को तुरंत जांच करवाने की सलाह दी है. अगर गाड़ी में पहले एयरबैग खुल चुका है, तो ओरिजिनल या प्रमाणित पार्ट्स ही लगवाएं. NHTSA ने कहा, जो भी ये घटिया सामान ला रहा और लगा रहा है, वो अमेरिकी परिवारों की जान जोखिम में डाल रहा है.

भारत में भी सावधानी बरतें

हालांकि ये समस्या मुख्य रूप से अमेरिका में सामने आई है, लेकिन भारत में भी सस्ते चाइनीज स्पेयर पार्ट्स का चलन बढ़ रहा है. पुरानी कारों में रिपेयर के दौरान घटिया एयरबैग लगने का खतरा यहां भी है. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि हमेशा ब्रांडेड, प्रमाणित पार्ट्स चुनें और सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता दें.

यह भी पढ़ें: EV चार्ज करते समय जरा सी लापरवाही पड़ सकती है भारी, जान लें ये 5 जरूरी बातें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Rajeev Kumar

राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए rajeev.kumar@prabhatkhabar.in पर

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >