CCI ने Google पर लगाया 936 करोड़ का जुर्माना, जानें क्या है मामला

CCI ने इस महीने दूसरी बार गूगल पर जुर्माना लगाया है. इस बार CCI ने Google पर 936 करोड़ का जुर्माना लगाया है. बता दें कुछ दिनों पहले भी CCI ने Google पर 1,338 रुपये का जुर्माना लगाया था. चलिए जानते हैं इस बारे में विस्तार से.

By Vyshnav Chandran | October 26, 2022 7:32 AM

CCI Fined Google: गूगल के बारे में हम सभी भली भांति जानते हैं. चाहे बात स्मार्टफोन की हो या फिर सर्च इंजन की यह हमेशा किसी न किसी रूप में हमारे साथ रहा है. लेकिन, बीते कुछ दिनों से Google के लिए हालात सही नहीं रहे हैं. कुछ दिनों पहले CCI ने Google से 1,338 रुपये का जुर्माना वसूला था वहीं इसी महीने दूसरी बार कंपनी से 936 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया. यह जुर्माना कंपनी पर अपने भुगतान ऐप और इन ऐप भुगतान प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए अपनी बाजार की स्थिति का दुरुपयोग करने के लिए लगाया गया है. चलिए इस मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं.

एक ही महीने में Google पर दो बार जुर्माना

कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने Google पर अपनी मार्केट पर अपने बनाये दबदबे का गलत इस्तेमाल करने के लिए इस महीने दो बार जुर्माना लगाया. जुर्माना लगाने के बाद CCI ने गूगल से एंटीकॉम्पिटिशन प्रैक्टिस को बंद भी करने की सलाह दी. केवल यही नहीं CCI ने Google से ग्राहकों से डायरेक्ट जुड़ने और प्रमोशन ऑफर्स देने से भी मना किया है. जानकारी के लिए बता दें CCI ने Google पर पिछले हफ्ते ही 1,338 करोड़ का जुर्माना लगाया था और फिर इस हफ्ते 936 करोड़ का जुर्माना लगा दिया है.

Also Read: CCI ने लगाया 1338 करोड़ रुपये का जुर्माना, तो Google ने दिया ऐसा रिएक्शन
Google समेत और भी कंपनियों को भेजा गया है नोटिस

CCI ने इस महीने केवल Google पर ही सख्ती नहीं बरती है बल्कि कई और ऐसी ही बड़ी कंपनियों को नोटिस भेजा है. इन सभी कंपनियों को भी मार्केट में अपनी स्थिति का गलत फायदा उठाने के लिए नोटिस भेजा गया है.CCI की तरफ से नोटिस भेजे गए कंपनियों की सूची में Google के अलावा Amazon, Apple, Microsoft और Netflix भी शामिल है. इन सभी कंपनियों को एंटी-कंपटीशन प्रैक्टिस के ही मामले में CCI के तरफ से नोटिस भेजा गया है.

Also Read: CCI ने Google पर लगाया 1338 करोड़ का जुर्माना, जानें क्या है मामला

Next Article

Exit mobile version