Tata Altroz Racer हैचबैक को स्पोर्टी लुक में लाएगी टाटा

Tata Altroz Racer: स्पोर्टी वर्जन हैचबैक कार में नेक्सन वाला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 120 पीएस की अधिकतम पावर और 170 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.

By KumarVishwat Sen | March 27, 2024 5:00 PM

Tata Altroz Racer: टाटा मोटर्स अपने हैचबैक कार अल्ट्रोज रेसर को अब स्पोर्टी वेरिएंट में लाने की तैयारी में जुट गई है. कंपनी ने इसे ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया था. मार्केट में इसका कॉन्सेप्ट डिजाइन और लुक सामने आने के बाद लोग बेसब्री से इसके आने का इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि टाटा मोटर्स इस कार को जल्द ही मार्केट में लॉन्च करेगी. हालांकि, टाटा मोटर्स ने अभी तक इसकी लॉन्चिंग डेट को कन्फर्म नहीं किया है, लेकिन मीडिया की रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि यह कार आने वाले हफ्तों में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकती है.

टाटा अल्ट्रोज रेसर स्पोर्टी वर्जन का इंजन और ट्रांसमिशन

टाटा अल्ट्रोज रेसर स्पोर्टी वर्जन हैचबैक कार में नेक्सन वाला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 120 पीएस की अधिकतम पावर और 170 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस इंजन के साथ इसमें केवल 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है.

टाटा अल्ट्रोज रेसर स्पोर्टी वर्जन के फीचर्स

टाटा मोटर्स की अल्ट्रोज रेसर स्पोर्टी वर्जन हैचबैक कार में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एम्बिएंट लाइटिंग, सनरूफ और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स जा सकते हैं. इसके साथ ही, सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, आइएसोफिक्स चाइल्ड-सीट एंकर, एबीएस के साथ ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके साथ ही इस कार में और भी सेफ्टी फीचर्स जोड़े जा सकते हैं.

टाटा अल्ट्रोज रेसर स्पोर्टी वर्जन के दाम और मुकाबला

एक्स-शोरूम में टाटा अल्ट्रोज रेसर स्पोर्टी वर्जन हैचबैक कार की कीमत 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. बाजार में आने के बाद इस कार का सीधा मुकाबला हुंडई आई20 एन लाइन से होगा.

Also Read: Hero Pleasure Plus Xtec Sports बनेगा नंबर वन स्कूटर, खास फीचर्स से है लैस

Next Article

Exit mobile version