Rolls Royce: करोड़ों रुपये रहने पर भी नहीं मिलेगी ये कार, जानें खरीदने के क्या हैं नियम

Rolls Royce: आपके पास कितना भी पैसा हो या आपकी कंपनी फॉर्च्यून 500 में शामिल क्यों न हो, फिर भी एक प्रक्रिया है. इस प्रक्रिया में यह तय किया जाता है कि क्या रॉल्स रॉयस खरीदने वाला व्यक्ति इसका मालिक बनने के "लायक" है या नहीं.

By Abhishek Anand | May 2, 2024 1:46 PM

Rolls Royce कार में आप कहीं भी पहुंचे, तो लोग तुरंत जान जाते हैं कि आप बहुत ही शानदार पसंद और शानदार रहन-सहन रखने वाले व्यक्ति हैं, और साथ ही बेतहाशा अमीर भी हैं. BMW की स्वामित्व वाली रॉल्स रॉयस निश्चित रूप से एक महंगी कार है, जिसे खरीदने का ख्वाब तक देखना मुश्किल है. इसलिए, यह सिर्फ अमीरों के लिए नहीं बल्कि खानदानी रईस लोगों के लिए है जिन्हे हम धनाढ्य भी कह सकते हैं. धनाढ्य लोग पैसा बनाना जानते हैं, जबकि अमीरों के पास सिर्फ बहुत अधिक पैसा होता है, दोनों शब्दों में बहुत बड़ा अंतर है, लेकिन फिलहाल हम रॉल्स रॉयस की ही बात करते हैं.

मान लीजिए कि आपके पास 3.50 करोड़ रुपये हैं और आप एक रॉल्स रॉयस फैंटम खरीदना चाहते हैं, तो आपको बस अपने नजदीकी रॉल्स रॉयस डीलरशिप पर जाकर टेस्ट ड्राइव बुक करा लेनी होगी. नहीं, बिल्कुल नहीं, ऐसे काम नहीं चलता.

Mahindra XUV 3XO खत्म कर देगी Brezza, Nexon और Venue का मार्केट! कल होगी लॉन्च

आपके पास कितना भी पैसा हो या आपकी कंपनी फॉर्च्यून 500 में शामिल क्यों न हो, फिर भी एक प्रक्रिया है. इस प्रक्रिया में यह तय किया जाता है कि क्या रॉल्स रॉयस खरीदने वाला व्यक्ति इसका मालिक बनने के “लायक” है या नहीं. पैसा ही सब कुछ नहीं है. रॉल्स रॉयस आपके बारे में पूरी तरह से बैकग्राउंड चेक करती है, आपका पूरा इतिहास, प्रोफाइल, पिछले कई वर्षों की सामाजिक स्थिति, जिसमें आपकी पिछली पीढ़ी भी शामिल है. टेस्ट ड्राइव तो दूर की बात है, यह सिर्फ चुनिंदा लोगों के लिए ही है.

रॉल्स रॉयस खरीदने के लिए आपके पास तीन चीज होना अनिवार्य है पहला धन का भंडार, दूसरा समाज में प्रतिष्ठा और तीसरा आप पर कोई भी गंभीर आरोप ना हों, जिसे हम आपराधिक रिकॉर्ड भी कह सकते हैं. अगर आपके पास करोड़ों रुपये हैं लेकिन साथ ही साथ आप एक आपराधिक छवि के व्यक्ति हैं तो आपका आपराधिक रिकार्ड रहा है तो आप Rolls Royce की कार नहीं खरीद पाएंगे.

Top 5 Electric Cars: 15 लाख के अंदर मिलने वाली इन 5 इलेक्ट्रिक कारें की है धूम!

Next Article

Exit mobile version