Mahindra XUV 3XO में मौजूद ये फीचर्स उसे बनाते सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का किंग!

Mahindra XUV 3XO तीन इंजन विकल्पों के साथ आती है. इसमें 1.2-लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, उसी यूनिट का टर्बोचार्ज्ड वर्जन और 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन है. इसका कोई भी प्रतिद्वंदी इतनी विस्तृत वैरायटी का पावरट्रेन ऑफर नहीं करता है. इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

By Abhishek Anand | May 23, 2024 4:15 PM

Mahindra XUV 3XO: महिंद्रा की नई एसयूवी, XUV 3XO आने वाले दिनों में सब-कॉम्पैक्ट सेगमेंट में धूम मचाने का वादा करती है, इसकी 50,000 से ज्यादा यूनिट्स पहले ही घंटे में बुक हो गई थी. हालांकि बुकिंग का मतलब बिक्री नहीं होता, लेकिन कार निर्माता को उम्मीद है कि XUV 3XO को उस मॉडल से ज्यादा सफलता मिलेगी जिसे वो रिप्लेस कर रही है – XUV300. इस सेगमेंट में अभी मारुति सुजुकी ब्रेजा और टाटा नेक्सन का दबदबा है. हालांकि, महिंद्रा ने XUV 3XO को कई ऐसे फीचर्स से लैस किया है जो उसके प्रतिद्वंदियों, जिसमें किआ सोनेट और हुंडई वेन्यू भी शामिल हैं, के पास नहीं हैं. पेश हैं Mahindra XUV 3XO के पांच खास फीचर्स.

एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम

अडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) अब तक एक ऐसा फीचर था जो सिर्फ बड़ी कारों में ही मिलता था. XUV 3XO अपने सेगमेंट का पहला मॉडल है जिसे सुरक्षित ड्राइव के लिए लेवल 2 ADAS टेक्नोलॉजी मिली है. इस फीचर में ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन-कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिशन वॉर्निंग, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग और भी बहुत कुछ शामिल हैं. इस SUV में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो-होल्ड फंक्शन, छह एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा जैसे सुरक्षा फीचर्स भी मिलते हैं.

Car Tips: 5 मिनट में पता करें कार की स्टीयरिंग खराब है या नहीं

सबसे ज्यादा इंजन विकल्प

Mahindra XUV 3XO तीन इंजन विकल्पों के साथ आती है. इसमें 1.2-लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, उसी यूनिट का टर्बोचार्ज्ड वर्जन और 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन है. इसका कोई भी प्रतिद्वंदी इतनी विस्तृत वैरायटी का पावरट्रेन ऑफर नहीं करता है. इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अब RTO में नहीं देना होगा टेस्ट, 1 जून से प्रभावी होंगे नियम

पैनोरमिक सनरूफ

भारत में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को आमतौर पर इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ पेश किया जाता है जो कार की छत के एक हिस्से को कवर करता है. सनरूफ, भारतीय कार खरीदारों के बीच सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फीचर्स में से एक है, जिसे XUV 3XO में एक नए लेवल पर ले जाया गया है. महिंद्रा अपने प्रतिद्वंदियों से एक कदम आगे बढ़कर एक फुल-साइज सनरूफ दे रही है जिसे कार निर्माता ‘स्काईरूफ’ कहना पसंद करता है. यह एसयूवी के केबिन को उसके प्रतिद्वंदियों की तुलना में ज्यादा खुला अनुभव कराता है.

सबसे बड़े अलॉय व्हील्स

XUV 3XO SUV अपने सभी प्रतिद्वंदियों की तुलना में बड़े अलॉय व्हील्स के साथ आती है. महिंद्रा ने इस SUV को 17-इंच के अलॉय व्हील्स से लैस किया है. भारत में अन्य सभी सब-कॉम्पैक्ट SUV को 16-इंच या उससे छोटे आकार के अलॉय व्हील्स के साथ पेश किया जाता है.

KIA Carnival 2024: जल्द लॉन्च होगी बड़े परिवार की बड़ी सवारी, कई नए फीचर्स होंगे मौजूद

डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल

महिंद्रा ने XUV 3XO को डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स से भी लैस किया है. यह फीचर भारत में गर्मियों की गर्मी के दौरान काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल की खास बात यह है कि ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर कार के अंदर अलग-अलग तापमान सेट कर सकते हैं. इस फीचर को महिंद्रा के खास ऐप के जरिए भी कंट्रोल किया जा सकता है, जो कि XUV 3XO के लिए कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी ऑफर करता है.

Car Tips: कार की परफॉरमेंस के पीछे का हीरो इंजन ऑयल, इसे इग्नोर किया तो होगी बड़ी परेशानी

Next Article

Exit mobile version