Mahindra XUV 3XO: एक दिन में 1500 3XO की हुई डिलीवर, एक घंटे में मिली थी 50,000 बुकिंग

Mahindra XUV 3XO: अधिक डिमांड को देखते हुए महिंद्रा ने XUV 3XO के वेटिंग पीरियड को कम रखने के लिए पहल की है. कंपनी ने डिलीवरी से पहले ही SUV की 10,000 से ज्यादा यूनिट्स बना ली हैं. कंपनी ने XUV 3XO के प्रोडक्शन को भी बढ़ाकर 9,000 यूनिट्स प्रति माह कर दिया है, जिससे उम्मीद है कि वेटिंग पीरियड कम रहेगा.

By Abhishek Anand | May 27, 2024 3:54 PM

Mahindra XUV 3XO: महिंद्रा ने देश भर में XUV 3XO SUV की डिलीवरी शुरू कर दी है. कंपनी ने रविवार (26 मई) को ही 1500 से ज्यादा यूनिट्स की डिलीवरी कर दी है. XUV 3XO असल में पुरानी XUV300 SUV की जगह ले रही है. इस कॉम्पैक्ट SUV का मुकाबला टाटा नेक्सन और मारुति सुजुकी ब्रेजा जैसी गाड़ियों से होगा. महिंद्रा ने 15 मई को XUV 3XO की बुकिंग शुरू की थी और कंपनी को सिर्फ एक घंटे में ही 50,000 से ज्यादा बुकिंग मिल गई थी.

हाल ही में महिंद्रा ने बताया है कि बुक की गई XUV 3XO SUV में से लगभग हर तीन में से दो गाड़ियां पेट्रोल वेरिएंट्स की हैं. इस SUV में 1.2-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन और 1.2-लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है. इनकी पावर 110 bhp से 129 bhp के बीच और टॉर्क 200 Nm से 230 Nm के बीच है. इसके अलावा कंपनी इस SUV को 1.5 लीटर के डीज़ल इंजन के साथ भी पेश करती है.

Car Washing Business से होती है लाखों की कमाई, बस करना पड़ता है ये काम

अधिक डिमांड को देखते हुए महिंद्रा ने XUV 3XO के वेटिंग पीरियड को कम रखने के लिए पहल की है. कंपनी ने डिलीवरी से पहले ही SUV की 10,000 से ज्यादा यूनिट्स बना ली हैं. कंपनी ने XUV 3XO के प्रोडक्शन को भी बढ़ाकर 9,000 यूनिट्स प्रति माह कर दिया है, जिससे उम्मीद है कि वेटिंग पीरियड कम रहेगा. महिंद्रा के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ राजेश जेजुरिकार का कहना है कि कंपनी समझती है कि यह SUV पहली बार गाड़ी खरीदने वालों को काफी आकर्षित करेगी, जो ज्यादा समय तक इंतजार नहीं करना चाहेंगे.

Driving License: अब RTO में नहीं देना होगा ड्राइविंग टेस्ट, 1 जून होंगे ये बड़े बदलाव

XUV 3XO को नौ वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिसकी शुरुआती कीमत 7.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक एंट्री-लेवल और टॉप-एंड वेरिएंट्स की डिलीवरी शुरू नहीं की है. M1, MX2, MX2 Pro, AX7 और AX7 L वेरिएंट्स को चुनने वाले ग्राहकों को जून तक इंतजार करना होगा. अभी जिन वेरिएंट्स की डिलीवरी शुरू हो चुकी है, वो हैं AX5, AX5 L, MX3 और MX3 Pro. रिपोर्ट्स के अनुसार, इनमें से भी सबसे ज्यादा बुकिंग AX5 और AX5 L वेरिएंट्स की हुई है.

Force Traveller 3350 Super जो बड़े परिवार का एक साथ घूमने का सपना करती है साकार

Next Article

Exit mobile version