Car Life Saving Hacks: बढ़ाना चाहते है अपनी कार की उम्र, तो भूल कर भी नहीं करें ये गलती, बरतें सावधानियां

अगर आपके पास कार है, वो आपको जान से भी ज्यादा प्यारी है, तो इसका ख्याल रखने की भी जिम्मेदारी आपकी ही है. रोजमर्रा की जिदंगी में कभी-कभी हम बहुत सी बातों को अनदेखा कर देते हैं, जिसकी वजह से हमारी गाड़ी की लाइफ छोटी होती जाती है. आज हम आपको ऐसे ही टिप्स बताएंगे, जिससे आपकी गाड़ी हमेशा नयी जैसी रहेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2022 2:02 PM
undefined
Car life saving hacks: बढ़ाना चाहते है अपनी कार की उम्र, तो भूल कर भी नहीं करें ये गलती, बरतें सावधानियां 6

हम में से कई लोगों के लिए, उनकी कार परिवार के किसी सदस्य की तरह होती है. कार इस्तेमाल के साथ-साथ मेंटेनेंस भी मांगती है. हमें अगर अपनी कार को लंबी लाइफ देनी है तो इसे रोज साफ करना जरूरी है. क्योंकि कार के बाहर की तरफ, धूल और नमी वाहन के पेंट को खराब कर सकती है.

Car life saving hacks: बढ़ाना चाहते है अपनी कार की उम्र, तो भूल कर भी नहीं करें ये गलती, बरतें सावधानियां 7

बहुत से लोग अभी भी अपनी कार में बहुत सारी गैस डाल देते हैं और यहां तक​कि कई बार लोग पेट्रोल और डीजल भी फूल करवा देते है. हालांकि ऐसा होना नहीं चाहिए क्योंकि ये आपकी कार की उम्र को घटाता है.

Car life saving hacks: बढ़ाना चाहते है अपनी कार की उम्र, तो भूल कर भी नहीं करें ये गलती, बरतें सावधानियां 8

कार धोते समय अक्सर लोग विंडशील्ड वाइपर के बारे में भूल जाते हैं. ये अच्छी दृश्यता के लिए महत्वपूर्ण हैं, खासकर बरसात के मौसम में. वाइपर ब्लेड और यहां तक ​​कि छोटे पत्थरों में गंदगी और धूल जमा हो सकती है, जो कांच को खरोंच कर सकते हैं. ऐसे में समय-समय पर विंडशील्ड वाइपर को साफ करें.

Car life saving hacks: बढ़ाना चाहते है अपनी कार की उम्र, तो भूल कर भी नहीं करें ये गलती, बरतें सावधानियां 9

हालांकि जब-जब कार गर्म हो जाता है, तो इसे पानी डालकर ठंडा किया जाता है. लेकिन क्या आपको पता है इसे बार-बार इस्तेमाल करना हानिकारक है. हालांकि एंटीफ्रीज में कई विशेषताएं हैं, जो इसे इस उद्देश्य के लिए एक बेहतर उत्पाद बनाती हैं.

Car life saving hacks: बढ़ाना चाहते है अपनी कार की उम्र, तो भूल कर भी नहीं करें ये गलती, बरतें सावधानियां 10

सड़कों पर स्पीड बम्प और गड्ढे आम हैं, और उन पर ड्राइव करना भी आम है, क्योंकि कुछ सुरक्षा कारणों से वहां लगाए गए हैं. तेज रफ्तार में ऐसा करने से कार के कुछ पार्टस हिल जाते है. जैसे बॉडीवर्क, पहिए और टायर भी प्रभावित हो सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version