सफर के बीच में कार की बैटरी डेड हो जाए तो कैसे करें दोबारा स्टार्ट? जान लें ये आसान और कारगर टिप्स
Car Battery Dead: अगर सफर के दौरान कभी आपकी कार की बैटरी डेड हो जाए और इंजन स्टार्ट होने में दिक्कत आए, तो टेंशन लेने की बात नहीं है. ऐसे में कुछ आसान और कारगर तरीके हैं जिनसे आप अपनी कार को दोबारा स्टार्ट कर सकते हैं. आइए जानते हैं इन टिप्स को...
Car Battery Dead: आप कहीं सफर पर निकले हो और बीच रस्ते में आपके कार की बैटरी बैठ जाए तो बड़ी समस्या कड़ी हो जाती है. मामला तब और फस जाता है जब आप किसी सुनसान जगह पर हों और आसपास मदद करने वाला कोई दिखाई न दे. बैटरी खत्म होने हो जाने से गाड़ी स्टार्ट ही नहीं हो पाती. ऐसी हालत में ड्राइवर अकसर टेंशन में आ जाते हैं. लेकिन अगर आपको कुछ आसान और कारगर ट्रिक्स पता हों तो आप अपनी कार खुद ही स्टार्ट कर सकते हैं और उस मुश्किल हालात से बहार निकल सकते हैं. आइए जानते हैं वो टिप्स
कार को धक्का देकर स्टार्ट करें
कार को धक्का देकर स्टार्ट करना सबसे कारगार और आसान जुगाड़ माना जाता है. ऐसा करने से पहले गाड़ी को न्यूट्रल में डालकर इग्निशन ऑन कर दें. अब अगर आपके साथ कोई हो तो उसे पीछे से धक्का लगाने को कहें. जैसे ही गाड़ी थोड़ी स्पीड पकड़े ले तुरंत क्लच दबाकर दूसरे या तीसरे गियर में डालें और धीरे-धीरे क्लच छोड़ दें. ज्यादातर मामलों में इंजन चालू हो जाता है. अगर पहली बार में स्टार्ट न हो तो दोबारा कोशिश करें. ये जुगाड़ है तो वैसे पुराना लेकिन काम का है. आज भी लोग इस तरीके को फॉलो करते हैं.
जंपर केबल का यूज करें
अगर आपकी गाड़ी स्टार्ट नहीं हो रही है तो आप जंपर केबल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपके आजू-बाजू दूसरी कार होनी चाहिए. सबसे पहले दोनों कार को पास-पास खड़ी कर लें और ध्यान रखें कि दोनों के इंजन बंद हो. अब जंपर केबल को दूसरी गाड़ी की बैटरी से जोड़कर अपनी गाड़ी की बैटरी में लगाएं और स्टार्ट करने की कोशिश करें. ऐसा करने से ज्यादा चांस होता है कि गाड़ी तुरंत चालू हो जाए. इसलिए अपनी कार में हमेशा जंपर केबल रखना फायदेमंद है, इमरजेंसी में यह बहुत काम आ जाती है.
कार स्टार्ट होने के बाद करें ये काम?
अगर आपकी कार धक्का देकर या जंपर केबल से स्टार्ट हो गई है, तो उसे तुरंत बंद मत करें. कम से कम आप उसे 20-30 मिनट चलाएं या थोड़ी दूरी तक ड्राइव करें. ऐसा करने से बैटरी दोबारा चार्ज हो जाएगी. इसके बाद बैटरी की कंडीशन चेक करवाएं और अगर जरूरत लगे तो नई बैटरी लगवा लें. ऐसा करने से आगे बैटरी डेड होने के चांस कम हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: बाइक का इंजन ऑयल कब बदलना चाहिए? मिलने लगे अगर ये 5 संकेत तो भूल कर भी न करें नजरअंदाज
यह भी पढ़ें: सर्विस सेंटर पर कार के टायर और बैटरी बदल न दे कोई, पहले से कर लें यह इंतजाम
