Durga Puja Offer: एक लाख के डाउनपेमेंट पर घर लाएं सस्ती और सुंदर SUV, ये है फाइनैंस स्कीम

Nissan Magnite XE, XL, XV Executive, XV, XV Premium और XV जैसे 6 ट्रिम लेवल के कुल 26 वेरिएंट्स में आती है, जिनकी एक्स शोरूम कीमत 5.97 लाख रुपये से शुरू होकर 10.79 लाख रुपये तक जाती है. आप चाहें, तो इसे केवल एक लाख रुपये की डाउनपेमेंट पर घर ला सकते हैं.

By Rajeev Kumar | September 26, 2022 5:50 PM
undefined
Durga puja offer: एक लाख के डाउनपेमेंट पर घर लाएं सस्ती और सुंदर suv, ये है फाइनैंस स्कीम 7

Nissan Magnite Loan EMI Down Payment: दुर्गा पूजा के मौके पर सस्ती एसयूवी खरीदने का प्लान है, तो आपके लिए निसान मैग्नाइट अच्छा ऑप्शन है. निसान मैग्नाइट भारत की सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जो अपने बेहतरीन लुक के साथ ही लेटेस्ट फीचर्स की वजह से डिमांड में है.

Durga puja offer: एक लाख के डाउनपेमेंट पर घर लाएं सस्ती और सुंदर suv, ये है फाइनैंस स्कीम 8

निसान मैग्नाइट XE, XL, XV Executive, XV, XV Premium और XV जैसे 6 ट्रिम लेवल के कुल 26 वेरिएंट्स में आती है, जिनकी एक्स शोरूम कीमत 5.97 लाख रुपये से शुरू होकर 10.79 लाख रुपये तक जाती है. आप चाहें, तो इसे केवल एक लाख रुपये की डाउनपेमेंट पर घर ला सकते हैं.

Durga puja offer: एक लाख के डाउनपेमेंट पर घर लाएं सस्ती और सुंदर suv, ये है फाइनैंस स्कीम 9

Nissan Magnite एसयूवी सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ आती है. यह मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन से लैस है. कई सारी मॉडर्न फीचर्स से लैस यह 5 सीटर एसयूवी 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज देती है. अब आइए जानते हैं निसान मैग्नाइट के फाइनैंस स्कीम के बारे में-

Durga puja offer: एक लाख के डाउनपेमेंट पर घर लाएं सस्ती और सुंदर suv, ये है फाइनैंस स्कीम 10

निसान मैग्नाइट एसयूवी के बेस मॉडल मैग्नाइट एक्सई की एक्स शोरूम कीमत 5.97 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 6,65,642 रुपये है. इस एसयूवी को आप बस एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर फाइनैंस करा सकते हैं. इसमें प्रॉसेसिंग फी के साथ ही ऑन रोड चार्ज और पहले महीने की किस्त भी शामिल है.

Durga puja offer: एक लाख के डाउनपेमेंट पर घर लाएं सस्ती और सुंदर suv, ये है फाइनैंस स्कीम 11

कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के अनुसार, इसके बाद आपको 5,65,642 रुपये का लोन मिलेगा. 5 साल के लिए अगर आप 9 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से लोन लेते हैं, तो अगले 5 साल तक के लिए आपकी हर महीने की ईएमआई 11,742 रुपये फिक्स होगी.

Durga puja offer: एक लाख के डाउनपेमेंट पर घर लाएं सस्ती और सुंदर suv, ये है फाइनैंस स्कीम 12

निसान मैग्नाइट का बेस वेरिएंट फाइनैंस कराने पर ऊपर बतायी गई शर्तों के अनुसार, लगभग 1.39 लाख रुपये का ब्याज लग जाएगा. निसान मैग्नाइट एसयूवी खरीदने से पहले नजदीकी निसान शोरूम पर जाकर कार लोन और ईएमआई डीटेल्स जरूर चेक कर लें. यहां कुछ अंतर नजर आ सकता है.

Next Article

Exit mobile version