Union Budget 2021: डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए 1,500 करोड़ की स्कीम

Budget 2021, Digital Payments: देश में डिजिटिल भुगतान (Digital Payments) को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने यूनियन बजट (Union Budget 2021) में 1,500 करोड़ रुपये की योजना का प्रस्ताव रखा है.

By Prabhat Khabar Print Desk | February 1, 2021 5:18 PM

Budget 2021, Digital Payments: देश में डिजिटिल भुगतान (Digital Payments) को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने यूनियन बजट (Union Budget 2021) में 1,500 करोड़ रुपये की योजना का प्रस्ताव रखा है.

वित्त मंत्री ने आम बजट पेश करते हुए कहा कि पिछले कुछ समय में डिजिटल भुगतान में कई गुना वृद्धि हुई है. उन्होंने 2021-22 का बजट पेश करते हुए कहा कि डिजिटल लेन-देन को और बढ़ावा देने के लिए मैं 1,500 करोड़ रुपये की योजना का प्रस्ताव रखती हूं, जिससे डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय प्रोत्साहन दिया जाएगा.

सीतारमण ने कहा कि 2019 के उनके बजट भाषण में राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन (National Research Foundation, NRF) की घोषणा की गई थी. उन्होंने कहा कि हमने औपचारिकताएं तय कर ली हैं और एनआरएफ पर अगले पांच साल में परिव्यय 50,000 करोड़ रुपये होगा. इससे देश के अनुसंधान ढांचे को मजबूत करने में मदद मिलेगी और मुख्य जोर चिन्हित राष्ट्रीय प्राथमिकताओं वाले क्षेत्रों पर होगा.

Also Read: Budget 2021 Updates : महंगे होंगे मोबाइल फोन, एक्विपमेंट और चार्जर पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ी
Also Read: Union Budget के सारे अपडेट्स पाएं इस मोबाइल ऐप पर, जानें डाउनलोड और इंस्टाॅल करने का तरीका

Next Article

Exit mobile version