BSNL ने फेस्टिवल सीजन में की ऑफर्स की बरसात, जानें कैसे मिलेगा ज्यादा फायदा

BSNL Festival Offer, Dussehra, Vijayadashmi, Diwali 2020, Chhath : सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल (0BSNL) ने फेस्टिव सीजन में स्पेशल फेस्टिवल ऑफर्स की घोषणा की है. फेस्टिव ऑफर के तहत कंपनी अपने चार प्रीपेड प्लान्स पर यूजर्स को ज्यादा वैलिडिटी दे रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2020 3:41 PM

BSNL Festival Offer 2020, Dussehra 2020, Vijayadashmi 2020, Diwali 2020, Chhath 2020 : सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल BSNL ने फेस्टिव सीजन में स्पेशल फेस्टिवल ऑफर्स की घोषणा की है. फेस्टिव ऑफर के तहत कंपनी अपने चार प्रीपेड प्लान्स पर यूजर्स को ज्यादा वैलिडिटी दे रही है.

फेस्टिव सीजन में बीएसएनएल अपने ग्राहकों को बंपर ऑफर दे रही है. बीएसएनएल के कई प्रीपेड वाउचर्स (PVs) और स्पेशल टैरिफ वाउचर्स (STVs) पर वैलिडिटी बढ़ा दी गई है, जिससे यूजर लंबे समय तक इन रिचार्ज पर मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे.

बीएसएनएल ने 147, 247, 699 के साथ ही 1999 रुपये के प्रीपेड वाउचर्स और स्पेशल टैरिफ वाउचर्स पर वैलिडिटी बढ़ाई है. इसके साथ ही, कंपनी ने 60 रुपये के टॉप अप पर फुल टॉकटाइम का भी ऐलान किया है. बीएसएनएल कस्टमर्स इस ऑफर का फायदा 30 नवंबर तक उठा सकते हैं. आइए डीटेल से जानें बीएसएनएल के फेस्टिव ऑफर बेनिफिट्स के बारे में-

Also Read: BSNL Free Data: बीएसएनएल का तोहफा, हर रोज फ्री मिलेगा 5GB डेटा

147 रुपये वाला प्लान

बीएसएनएल फेस्टिव ऑफर के तहत 147 रुपये वाले रिचार्ज पर 30 की बजाय 35 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 10 जीबी डेटा और बीएसएनएल ट्यून्स की सुविधा मिलेगी.

247 रुपये वाला प्लान

बीएसएनएल के इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी ऑफर के तहत 30 दिन से बढ़ाकर 40 दिन कर दी गई है. इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, रोज 3 जीबी डेटा, डेली 100 एसएमएस और बीएसएनएल ट्यून्स के बेनिफिट्स मिलते हैं.

699 रुपये वाला प्लान

बीएसएनएल फेस्टिवल ऑफर के तहत 699 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 160 दिन से बढ़ाकर 180 दिन कर दी गई है. इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के अलावा रोज 0.5 जीबी डेटा, डेली 100 एसएमएस और 60 दिन के लिए फ्री बीएसएनएल ट्यून्स की सुविधा मिलेगी.

1,999 रुपये वाला प्लान

बीएसएनएल का यह प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है और इसे ऑफर के तहत बढ़ाकर 425 दिन कर दिया गया है. 1,999 रुपये के इस प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ रोजाना 3 जीबी डेटा मिलेगा. इसके अलावा इस प्लान के साथ कंपनी BSNL ट्यून्स के बेनिफिट्स भी दे रही है.

Also Read: Jio vs Airtel vs VI : 3GB डेली डेटा वाले ये प्लान्स हैं सबसे किफायती, आपके लिए कौन-सा रहेगा बेस्ट?

Next Article

Exit mobile version