BMW X4 Silver Shadow Edition लॉन्च, कीमत 71.9 लाख रुपये से शुरू

BMW X4 Silver Shadow Edition: जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्यू ने सोमवार को एक्स4 मॉडल का 'सिल्वर शेडो' संस्करण बाजार में उतारा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2022 9:36 PM

BMW X4 Silver Shadow Edition: जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्यू ने सोमवार को एक्स4 मॉडल का ‘सिल्वर शेडो’ संस्करण बाजार में उतारा. इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 71.9 लाख रुपये है.

इस मॉडल का विनिर्माण चेन्नई में बीएमडब्ल्यू समूह के संयंत्र में किया जाता है. इसका नया विशेष संस्करण पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के इंजन विकल्पों में उपलब्ध है. कंपनी ने बयान में कहा कि पेट्रोल इंजन वाले मॉडल में दो लीटर का इंजन है जिसकी क्षमता 252 हॉर्सपावर की है.

Also Read: BMW ने भारत में लॉन्च की F900 XR बाइक, 3.6 सेकेंड में पकड़ लेगी 100 किमी की रफ्तार

यह गाड़ी मात्र 6.6 सेकंड में शून्य से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है. इसकी कीमत 71.9 लाख रुपये से शुरू है. वहीं डीजल इंजन में तीन लीटर का इंजन और 265 हॉर्सपावर की क्षमता है.

यह गाड़ी मात्र 5.8 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर पहुंच सकती है. इसकी कीमत 73.9 लाख रुपये से शुरू है. कंपनी ने बताया कि सोमवार से गाड़ी की बुकिंग ऑनलाइन की जा सकती है. (इनपुट – भाषा)

Also Read: JLR ने शुरू की Discovery Metropolitan Edition की बुकिंग, जानें इस 7-सीटर SUV के फीचर्स और कीमत

Next Article

Exit mobile version