सस्ता स्मार्टफोन चाहिए तो इस सेल में आपकी तलाश होगी पूरी, पढ़ें पूरी खबर

Affordable Smartphone: रियलमी डेज सेल (realme days sale) में रियलमी के पॉपुलर स्मार्टफोन्स पर कई ऑफर्स और छूट (discount offers on realme smartphones) मिल रही है. इस सेल में रियलमी स्मार्टफोन्स के अलावा, कंपनी की टीवी (realme TV) और स्मार्ट बैंड (realme smart band) को काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है.

By Prabhat Khabar Print Desk | January 29, 2021 11:11 AM

Affordable Smartphone: रियलमी डेज सेल (realme days sale) में रियलमी के पॉपुलर स्मार्टफोन्स पर कई ऑफर्स और छूट (discount offers on realme smartphones) मिल रही है. इस सेल में रियलमी स्मार्टफोन्स के अलावा, कंपनी की टीवी (realme TV) और स्मार्ट बैंड (realme smart band) को काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है.

इस सेल में अगर आप किफायती और दमदार स्मार्टफोन (cheaper affordable smartphone) खरीदना चाहते हैं, तो रियलमी 7 (Realme 7) हैंडसेट एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. रियलमी डेज सेल (realme days sale) में रियलमी के 64 मेगापिक्सल वाले फोन को अच्छी डील पर खरीदा जा सकता है.

जानकारी के लिए बता दें कि इस फोन को कुछ दिन पहले लॉन्च किया गया है. रियलमी.कॉम (realme.com) पर दी गई जानकारी के अनुसार, रियलमी 7 को 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. Realme 7 फोन पर ग्राहकों को ICICI बैंक के जरिये 10% का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है.

Also Read: Realme X7 Pro: आ गया रियलमी का धांसू फोन, यहां जानें कीमत और खूबियां

Realme 7 के फीचर्स

  • Display : 6.50 inch (1080×2400)

  • Processor : MediaTek Helio G95

  • OS : Android 10

  • RAM : 8GB

  • Storage : 128GB

  • Front Camera : 16MP

  • Rear Camera : 64MP + 8MP + 2MP + 2MP

  • Battery : 5000mAh

Realme 7 की खूबियों के बारे में बात करें, तो इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसमें फुल एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल्स) रेजॉल्यूशन दिया गया है. डिस्प्ले का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.5 प्रतिशत और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. Realme 7 का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है और इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी दिया गया है.

रियलमी 7 मोबाइल फोन को 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट, और 8 जीबी रैम व 128 जीबी वेरिएंट में पेश किया गया है. प्रोसेसर की बात करें, तो इस डिवाइस में MediaTek Helio G95 चिपसेट 8 जीबी तक रैम के साथ मिलता है. यह फोन मिस्ट ब्लू और मिस्ट वाइट, दो कलर ऑप्शंस में आता है.

Also Read: Realme ने पेश किया सस्ता 5G स्मार्टफोन V15, इसके फीचर्स जानकर खुश हो जाएंगे आप

Realme 7 दमदार क्वॉड कैमरा सेटअप से लैस है. इस फोन में 64 मेगापिक्सल का Sony IMX682 प्राइमरी सेंसर मिलता है. इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी दिया गया है. सेल्फी के लिए फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा फोन में मिलता है.

रियलमी 7 हैंडसेट में पावर के लिए 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 30W डार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि इसका चार्जर केवल 26 मिनट में हैंडसेट को 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है.

Also Read: Vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन लॉन्च, स्नैपड्रैगन 888 5G प्रोसेसर के साथ ये खूबियां खास

Next Article

Exit mobile version