iphone7+ को टक्कर देने आ गया Xiaomi Mi 6

नयी दिल्ली :किफायती दर पर उत्तम उत्पाद पेश करने का दावा करनेवाली चीन की टेक्नोलॉजी कंपनी Xiaomi ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi Mi 6 को पेश कर दिया. Xiaomi Mi 6 की सबसे अहम खासियतों में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और डुअल रियर कैमरा सेटअप हैं. सैमसंग […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 18, 2017 11:51 AM

नयी दिल्ली :किफायती दर पर उत्तम उत्पाद पेश करने का दावा करनेवाली चीन की टेक्नोलॉजी कंपनी Xiaomi ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi Mi 6 को पेश कर दिया. Xiaomi Mi 6 की सबसे अहम खासियतों में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और डुअल रियर कैमरा सेटअप हैं.

सैमसंग गैलेक्सी एस8 भारत में पेश, कीमत 64,900 रुपये

Xiaomi Mi 6 में पिछले हिस्से पर दो रियर कैमरे होंगे. iphone7+ की तरह इस फोन में 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं. एक सेंसर 12 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस वाला है और दूसरा 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर है.
इसके अलावा, यह फोन 2.45 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, मल्टी टास्किंग को आसान बनाने के लिए 6 जीबी रैम, 3डी ग्लास जैसे खास फीचर्स से लैस है.

Mi 6 में फ्रंट ग्लास में ही फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है. डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग मिलीहै. इसमें चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्टहै.

स्मार्टफोन में 7.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम. 5.1 इंच की डिस्प्ले, जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. इसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्टिव 12 मेगापिक्सल का कैमरा कैमरा है.

चीनी मार्केट में Xiaomi Mi 6 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,499 चीनी युआन (करीब 23,500 रुपये) है. वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 2,899 चीनी युआन (करीब 27,000 रुपये) में मिलेगा. इन दो वेरिएंट के अलावा शाओमी ने एक तीसरा वर्जन भी पेश किया, जिसे मी 6 सेरामिक के नाम से जाना जाएगा. Xiaomi Mi 6 सेरामिक में कर्व्ड सेरामिक बॉडी है. इसकी कीमत 2,999 चीनी युआन (करीब 28,000 रुपये) है. यह 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. चीन में इस हैंडसेट की बिक्री 28 अप्रैल से शुरू होगी.

Next Article

Exit mobile version