Mi के इस फोन का इंतजार खत्म, आज 12 बजे से बिक्री शुरू

शाओमी कंपनी एक बार फिर भारतीय बाजार में धमाके की तैयारी में है. आज शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से Xiomi का यह फोन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. 4100 mAh के दमदार बैटरी के साथ लांच हुए इस फोन का लंबे समय से गैजेट प्रेमियों को इंतजार था. बेहद स्लिम व स्टाइलिश लुक की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 3, 2017 11:13 AM

शाओमी कंपनी एक बार फिर भारतीय बाजार में धमाके की तैयारी में है. आज शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से Xiomi का यह फोन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. 4100 mAh के दमदार बैटरी के साथ लांच हुए इस फोन का लंबे समय से गैजेट प्रेमियों को इंतजार था. बेहद स्लिम व स्टाइलिश लुक की वजह से यूजर्स में इस फोन की लोकप्रियता बढ़ने की काफी संभावना है. आखिर इस फोन में क्या है खास

1. 13 MP रियर कैमरा के साथ बेहतर पिक्चर कैप्चरिंग क्वालिटी के लिए कई फीचर्स दिये गये हैं. कम लाइट में भी फोटो खींच सकते है.डुअल-टोन एलईडी फ्लैश व पीडीएएफ से लैस इस फोन में सेल्फी क्रेजी लोगों के लिए फ्रंट कैमरा 5 MP का है.

2. फोन की लुक की बात करे तो यह एलमुनियम मेटल से बने इस स्मार्टफोन का डिजायन स्टाइलिश है. कर्व्ड ग्लास के साथ यह स्मार्टफोन यूजर्स को बेहद पसंद आयेगी.

3.फोन तीन वेरिएंट में उपलब्ध है. आज की सेल में 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट भी उपलब्ध होगा. इस वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है. इसके साथ 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज (10,999 रुपये) और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज (12,999 रुपये) वाला वेरिएंट भी बिकेगा. स्मार्टफोन गोल्ड और ग्रे कलर में भी उपलब्ध होगा

Next Article

Exit mobile version