रिलायंस ने पेश किया 2,999 रुपये में 4G फोन, स्मार्टफोन कंपनियों में हड़कंप

मुंबई : रिलायंस ने मात्र 2,999 रुपये में 4G फोन लाकर स्मार्टफोन बाजार में भूचाल ला दिया है. LYF (लाइफ) स्मार्टफोन+ ब्रांड के तहत फ्लेम3, फ्लेम4, फ्लेम5 और फ्लेम6 की कीमतों को कम किया गया है. ये स्मार्टफोन रिलायंस के डिजीटल स्टोर्स या रिलायंस रिटेल से खरीदे जा सकते हैं. कंपनी ने लाइफ फ्लेम 4, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 8, 2016 4:22 PM

मुंबई : रिलायंस ने मात्र 2,999 रुपये में 4G फोन लाकर स्मार्टफोन बाजार में भूचाल ला दिया है. LYF (लाइफ) स्मार्टफोन+ ब्रांड के तहत फ्लेम3, फ्लेम4, फ्लेम5 और फ्लेम6 की कीमतों को कम किया गया है.

ये स्मार्टफोन रिलायंस के डिजीटल स्टोर्स या रिलायंस रिटेल से खरीदे जा सकते हैं. कंपनी ने लाइफ फ्लेम 4, लाइफ फ्लेम 5 व लाइफ फ्लेम 6 की कीमत 2,999 रुपये कर दी है पहले इसकी कीमत 3,999 रुपये थी.रिलायंस ने फिलहाल के लिए 12 सर्किल्स में यह सेवा लॉन्च की है. इनमें मुंबई, बिहार, उड़ीसा, पंजाब, यूपी वेस्ट समेत मध्य प्रदेश शामिल है.

फीचर्स
512 MB रैम के साथ 4 इंच का स्क्रीन दिया गया है. कैमरा 2 MP का है वहीं 0.3 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इंटरनल मैमोरी 8 जीबी की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में एलईडी फ्लैश कैमरा की सुविधा दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version