80,000 रुपये से कम में अब खरीद पाएंगे ये 5 बेस्ट कम्यूटर बाइक, फीचर्स और लुक सब दमदार, देखें लिस्ट
Best Commuter Bikes: इस फेस्टिव सीजन अगर आप भी 100cc कैटेगरी में प्रैक्टिकल कम्यूटर बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अब सुनहरा मौका है. GST रेट्स में बदलाव के बाद अब कई पॉपुलर मॉडल अब 80,000 रुपये से कम में मिल रहे हैं. आइए इन 5 बेस्ट कम्यूटर बाइक्स पर नजर डालते हैं.
Best Commuter Bikes Dhanteras Diwali 2025: हाल ही में हुई GST कटौती के बाद कई लोग इस फेस्टिव सीजन में नयी टू-व्हीलर खरीदने की प्लानिंग में जुट गए हैं. और हो भी क्यों न, घर में बाइक रहने से काफी सुविधा होती है. अगर आप भी इस सीजन 100cc वाली प्रैक्टिकल कम्यूटर बाइक्स खरीदने की सोच रहे हैं, तो बाजार में कई मॉडल्स अब बेहद सस्ते दाम पर मौजूद हैं. अगर आपका बजट 80 हजार रुपये से कम हैं तो नीचे दी गयी ऑप्शन को आप जरूर चेक कर सकते हैं. आइए इन कम्यूटर मोटरसाइकिल्स के बारे में डिटेल में जानते हैं.
Honda Shine 100
अगर आप एक अच्छी और भरोसेमंद बाइक लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Honda Shine 100 एक बढ़िया चॉइस हो सकती है. नई GST दरों के बाद इसकी एक्स-शोरूम कीमत अब सिर्फ 63,191 रुपये है. Honda Shine 100 में अब नया 98.98cc का फ्यूल-इंजेक्टेड, एयर-कूल्ड इंजन है जिसमें eSP टेक्नोलॉजी लगी हुई है. इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स और इलेक्ट्रिक स्टार्ट की सुविधा भी आपको मिलती है.
Bajaj CT 110X
अगर आप अपनी कम्यूटर मोटरसाइकिल में थोड़ा ज्यादा पावर और परफॉर्मेंस चाहते हैं, तो Bajaj CT 110X को एक बार जरूर चेक कर सकते हैं. इसमें 115.45cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन फिट किया गया है जो 8.4hp की पावर देता है. GST में बदलाव के बाद अब इसकी एक्स-शोरूम कीमत 67,284 रुपये हो गई है.
Honda Livo
अगर आप अपनी मोटरसाइकिल की फ्रंट डिस्क ब्रेक की सुरक्षा को लेकर सचेत हैं, तो होंडा लिवो आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकती है. ये कम्यूटर बाइक बजट फ्रेंडली है और इसमें डिस्क ब्रेक वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 79,809 रुपये है. इसमें आपको 109.51cc की एयर-कूल्ड इंजन देखने को मिल जाती है, जो 7500 rpm पर 8.79 PS की पावर देती है. इसमें 9 लीटर का फ्यूल टैंक है और कंपनी का दावा है कि यह बाइक 70 kmpl का माइलेज देती है.
Bajaj Platina 110
Bajaj Platina 110 भी 100cc-125cc वाले पॉपुलर कम्यूटर बाइक सेगमेंट काफी पॉपुलर है. लोग इस बाइक को खूब पसंद करते हैं. हाल ही में इसकी कीमत में कमी की गई है और अब प्लेटिना 110 का ड्रम ब्रेक वेरिएंट सिर्फ 69,284 रुपये एक्स-शोरूम में मिल रहा है.
Hero Splender Plus
बात करें हीरो स्प्लेंडर प्लस की तो, Practical राइडिंग और कम खर्च वाली मेंटेनेंस के चलते ये बाइक लोगों पर राज करती है. नए GST के बाद इसकी कीमतें थोड़ी बढ़ गई हैं. अब ड्रम ब्रेक वाला वेरिएंट 73,902 रुपये और i3S व स्पेशल एडिशन 75,055 रुपये में एक्स-शोरूम मिल रही हैं.
यह भी पढ़ें: Honda Activa और TVS Jupiter की कीमतों में गिरावट, GST 2.0 के बाद कौन है सस्ता?
यह भी पढ़ें: Honda की नयी CB350C बाइक आयी बाजार में, क्या है खास इस एडिशन में?
